Menu

तरक्की के लिए जरूरी है कि ऑफिस में परफॉर्मेंस सहित कई बातों पर ध्यान दें...

बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर आपने नौकरी तो पा ली, पर सिर्फ इतने भर से ऊंचाई नहीं छुई जा सकती। जॉब मिलने के बाद भी कई ऐसी बातें हैं, जिनके आधार पर आपके कैरियर का ग्राफ ऊपर की ओर जाता है। इन बातों पर ध्यान दें :
जॉब से संबंधित आपका जो भी कार्यक्षेत्र हो, उसको बेहतर ढंग से समझने की कोशिश करें, ताकि काम के दौरान किसी तरह की दिक्कत न आए। इस संबंध में अपने सहयोगियों व वरिष्ठों से विस्तार से चर्चा करें।
टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें। अपना वर्क रुटीन कुछ इस तरह बनाएं, जिससे काम समय से पूरा हो सके।
सीखने की प्रवृत्ति खुद में विकसित करें। यदि दुनिया के सफल व्यक्तियों की जीवनी पर नजर डालें, तो पाएंगे कि सफलता के बावजूद सीखने की उनकी ललक कम नहीं होती। यह आदत आप खुद में डाल लें। इससे आप दूसरों के मुकाबले हमेशा आगे रहेंगे।
गलतियों से सीखने की कोशिश करें। गलतियों को छुपाने की मनोवृत्ति रखेंगे, तो उनमें सुधार लाने के लिए भी तत्पर नहीं होंगे।
ऑफिस में आप 40 से 50 घंटे का समय जरूर देते हैं। ऐसे में आवश्यक है कि आप अन्य स्टाफ से तालमेल बनाकर रखें। टीम भावना से अपना काम करें, जो उत्कृष्ट उत्पादकता की अनिवार्य शर्त है। इससे एक अच्छे स्टाफ के रूप में भी आपकी पहचान बनी रहेगी।
काम में निपुणता के अलावा आपका व्यवहारकुशल होना भी जरूरी है। बातचीत के अंदाज के साथ-साथ आपके लिखने का अंदाज भी बेहतर होना चाहिए।
आप चाहे जिस भी पद पर हों, कुछ नए की प्लानिंग आपमें अवश्य होनी चाहिए।

1 comments:

 
Top