आज का युग प्रतिस्पर्धा का है और यही कारण है कि ऐसे कॉरपोरेट माहौल में अधिकांश ऑफिस और कंपनियों के प्रत्येक विभाग में बेहतर कामकाज के लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों की जरूरत बनी रहती है। इसी क्रम में ह्यूमन रिसोर्सज डिपार्टमेंट भी आता है, जहां एचआर प्रोफेशनल्स अपनी सूझबू्झ से कार्यालय प्रशासन से संबंधित कार्यों को अंजाम देते हैं। नए माहौल में एचआर मैनेजमेंट कैरियर के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कैरियर विकल्प है।
बदले माहौल में ऑफिस के बेहतर संचालन के लिए एचआर के ट्रेंड प्रोफेशनल्स की मांग अब पहले से कहीं ज्यादा होने लगी है...
बढ़ती जरूरत
संरचना से लेकर प्रबंधन तक और कस्टमर डीलिंग से लेकर ऑपरेशनल वर्क तक ऑफिस का सिस्टम अब पूरी तरह से बदल गया है। एक ओर जहां एचआर नीतियों में कई परिवर्तन नजर आने लगे है, तो वहीं काम में संबंधित तकनीकी मामलों में भी बड़ा बदलाव दिखाई देने लगा है। ऑफिस से संबंधित समस्त प्रशासनिक कामकाज सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकें, इसके मद्देनजर आज एचआर प्रोफेशनल्स की काफी जरूरत है।
पाठ्यक्रम कैसे-कैसे
सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी स्तर के कई कोर्स हैं, जिनका संबंध एचआर, ऑफिस मैनेजमेंट या एडमिनिस्ट्रेशन से है। दोनों ही रास्तों से इस क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है। कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन से संबंधित समस्त बातें बताई जाती हैं, जैसे डीटीपी, कंप्यूटराइज्ड पे-रोल, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, टाइपिंग, लेटर राइटिंग, टेलीफोन ऑपरेशन आदि। एचआर और ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन में उच्च पद पाने की इच्छा हो, तो एमबीए (एचआर) में दाखिला लिया जा सकता है।
क्या हो शैक्षणिक योग्यता
आपकी शिक्षा चाहे जिस भी स्तर की हो, आप ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन का हिस्सा बन सकते हैं। 10वीं अथवा 12वीं स्तर के अभ्यर्थी सर्टिफिकेट अथवा डिप्लोमा कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। पीजी लेवल के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है। एमबीए (एचआर) करने के लिए विद्यार्थियों का ग्रेजुएट होना जरूरी है। आईआईएम व अन्य बेहतर प्रबंधन संस्थानों में दाखिल चाहिए, तो कैट अथवा मैट से संबंधित एंट्रेंस टेस्ट में सफलता प्राप्त करनी होगी।
अवसर अनेक
बदले कॉरपोरेट माहौल में योग्य ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन और एचआर प्रोफेशनल्स के लिए तमाम अवसर उपलब्ध हैं। निजी कंपनियों में तो जरूरत बनी ही रहती है, सरकारी कंपनियों में भी इससे संबंधित रिक्तियों की अधिसूचनाएं निकलती रहती हैं। कॉरपोरेट ऑफिस में ऐसे प्रोफेशनल्स सेक्रेटरी, ऑफिस असिस्टेंट, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, रिसर्च असिस्टेंट, एचआर असिस्टेंट, ऑफिस मैनेजर, एचआर मैनेजर आदि के रूप में अवसर पाते हैं।
- एक्सएलआरआई, जमशेदपुर
- www.xlri.ac.in
- एफएमएस, दिल्ली
- www.fms.edu
- मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, गुडग़ांव
- www.mdi.ac.in
- इग्नू, नई दिल्ली
- www.ignou.ac.in
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
- www.bhu.ac.in
- इंस्टीट्यूट ऑफ सेक्रेटेरियल ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट, नई दिल्ली
- www.istm.nic.in
- वाईएमसीए, नई दिल्ली
- www.newdelhiymca.org