Menu

फायर फाइटर का मुख्य काम होता है, आग लगने के कारणों का पता लगाना और उसे रोकने के उपायों का विषलेशण करना। फायर फाइटिंग सिविल, इलेक्ट्रिकल, एंवॉयरमेंट आदि विभिन्न क्षेत्रों का मिलाजुला रूप है। कम समय और उपलब्ध संसाधनों की मदद से ज्यादा से ज्यादा जान और माल की रक्षा करना ही फायर फाइटिंग का मुख्य उद्देश्य है।
किन रूपों में मिलेंगे मौके
फायरमैन, लीडिंग फायरमैन, सब ऑफिसर, स्टेशन ऑफिसर, असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर, डिविजनल ऑफिसर, डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर, चीफ फायर ऑफिसर आदि विभिन्न रूपों में इस क्षेत्र में अपनी सेवा दी जा सकती है।
शैक्षणिक योग्यता
डिप्लोमा या डिग्री में दाखिले के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। कुछ पदों के लिए बीई (फायर) की डिग्री अनिवार्य है। इसमें प्रवेश के लिए ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है। पीसीएम से 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता के अलावा इस क्षेत्र में कुछ व्यक्तिगत कुशलता की भी जरूरत होती है, जैसे साहस, समाज सेवा, टीम के साथ काम करने की क्षमता आदि।
शारीरिक मापदंड
पुरुषों के लिए न्यूनतम लंबाई 165 सेंटीमीटर और वजन 50 किग्रा., जबकि महिलाओं के लिए न्यूनतम लंबाई 157 सेंटीमीटर और वजन कम से कम 46 किग्रा. निर्धारित है। आई विजन दोनों के लिए 6/6 होनी चाहिए।
कैसे-कैसे कोर्स
डिप्लोमा इन फायर एंड सेफ्टी, पीजी डिप्लोमा इन फायर एंड सेफ्टी, बीएससी इन फायर इंजीनियरिंग, सर्टिफिकेट कोर्स इन फायर फाइटिंग, फायर टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट, बीटेक इन फायर इंजीनियरिंग आदि इस क्षेत्र से संबंधित मुख्य कोर्स हैं। इनकी अवधि अलग-अलग हो सकती है।
अवसर अनेक
आज हर जिले में फायर स्टेशन हैं। इसी से ऐसे प्रोफेशनल्स की डिमांड का आकलन किया जा सकता है। फायर इंजीनियर की जरूरत अग्निशमन विभाग के अलावा आर्किटेक्चर और बिल्डिंग निर्माण, इंश्योरेंस एसेसमेंट, गैस फैक्ट्री, निर्माण उद्योग, प्लास्टिक, एलपीजी, केमिकल्स प्लांट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, रिफाइनरी, एयरपोर्ट आदि हर जगह होती है। इससे संबंधित रिक्तियां समय-समय पर समाचार-पत्रों में प्रकाशित होती रहती हैं।
प्रियांक
फायर डिपार्टमेंट से जुड़ना एक कामयाब कैरियर के साथ-साथ लोगों की सेवा भी है...
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर
  • www.iitkgp.ac.in
  • राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा महाविद्यालय, नागपुर
  • www.nfscnagpur.nic.in
  • दिल्ली कॉलेज ऑफ फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग, नई दिल्ली
  • ww.dcfse.com
  • दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फायर इंजीनियरिंग, नई दिल्ली
  • www.dife.in
  • कॉलेज ऑफ फायर टेक्नोलॉजी, अहमदाबाद
  • www.collegeoffiretechnology.com
 
Top