मनोविज्ञान के तहत मस्तिष्क की क्रिया-प्रतिक्रिया का अध्ययन किया जाता है और साथ ही यह भी जानने की कोशिश की जाती है कि सोच से व्यक्ति का व्यवहार किस तरह से प्रभावित होता है। व्यक्ति के मन और व्यवहार को जानने-समझने के लिए प्रश्नावलियों के अलावा टेस्ट का भी सहारा लिया जाता है।
कई क्षेत्रों के लिए जरूरी
कैरियर, कर्मचारी चयन, स्पोर्ट्स, मैनेजमेंट, कारोबार, लॉ आदि विभिन्न क्षेत्रों में आज मनोविज्ञान की जरूरत है। इन सभी क्षेत्रों में मनोवैज्ञानिक अध्ययन किसी-न-किसी रूप में व्यक्ति, संस्थान और समाज के लिए सहायक होता है। इस क्षेत्र में बेहतर कैरियर बनाने के लिए पीजी के बाद विशेषज्ञता भी जरूरी है, जो इन क्षेत्रों में हासिल की जा सकती है : क्लिनिकल साइकोलॉजी, चाइल्ड साइकोलॉजी, काउंसलिंग, न्यूरोसाइकोलॉजी, रीहैबिलिटेशन साइकोलॉजी आदि।
पाठ्यक्रम का स्वरूप
वैसे तो मनोविज्ञान की पढ़ाई सामान्य रूप से बैचलर स्तर से शुरू होती है, पर कुछ जगहों पर 12वीं में भी इसका अध्ययन एक विषय के रूप में किया जा सकता है। किसी भी संकाय से 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद बैचलर डिग्री में दाखिला मिलता है। ग्रेजुएशन के बाद पीजी कोर्स किया जा सकता है। इसके बाद फिर एमफिल और पीएचडी भी हैं।
कहां मिलेंगे मौके
स्पेशलाइजेशन के अनुसार ही जॉब के मौके मिलते हैं। मनोविज्ञान के विशेषज्ञों की नियुक्ति विभिन्न क्लिनिक, हॉस्पिटल अथवा रीहैबिलिटेशन सेंटरों में होती है, जिनमें सरकारी और निजी, दोनों ही तरह के केंद्र शामिल हैं। स्कूल, कॉलेज व स्पोर्ट्स संस्थानों में भी इनकी सेवा ली जाती है। रिसर्च व टीचिंग के माध्यम से भी राहें तलाशी जा सकती हैं।
मानसिक रोग, काउंसलिंग, कर्मचारी चयन, अपराध आदि विभिन्न क्षेत्रों में मनोवैज्ञानिकों की आज काफी जरूरत है...
मनोविज्ञान के मुख्य पाठ्यक्रम
बीए, बीए (ऑनर्स), एमए, एमए (ऑनर्स), एमएससी अप्लायड साइकोलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन चाइल्ड साइकोलॉजी केयर एंड मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग, पीजी डिप्लोमा इन क्लिनिकल एंड कम्युनिटी साइकोलॉजी, एमफिल इन रीहैबिलिटेशन साइकोलॉजी, एमफिल इन चाइल्ड एंड एडोलेसेंट साइकोलॉजी, पीएचडी आदि।
- दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- www.du.ac.in
- बीएचयू, वाराणसी
- www.bhu.ac.in
- इंद्रप्रस्थ कॉलेज, नई दिल्ली
- www.ipu.ac.in
- एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
- www.amity.edu
- जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
- www.jmi.nic.in
- इग्नू, नई दिल्ली
- www.ignou.ac.in