Menu

जॉब कोई भी हो, इंटरव्यू से होकर ही मंजिल तक पहुंचा जा सकता है...
कई ऐसी प्रतियोगिता परीक्षाएं होती हैं, जिनमें लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू में भी सफल होने पर ही अंतिम रूप से चयन होना है। जिस जॉब में लिखित परीक्षा जैसी कोई व्यवस्था नहीं होती है, वहां भी अभ्यर्थियों को इंटरव्यू का सामना करना ही पड़ता है। कहने का तात्पर्य यह है कि जॉब चाहे निजी क्षेत्र का हो अथवा सरकारी क्षेत्र का, उसमें सफल होने के लिए इंटरव्यू में बेहतर परफॉर्मेंस देनी ही होगी। ऐसे कई उदाहरण हमें देखने को मिलते हैं, जब लिखित परीक्षा में बेहतर अंक लाने के बावजूद अंतिम रूप से चयन नहीं हो पाता। खराब इंटरव्यू के कारण ही ऐसी स्थिति बनती है। इसलिए आपने चाहे जिस भी जॉब के लिए आवेदन किया हो, उसके अनुरूप इंटरव्यू के लिए खुद को तैयार रखें। इंटरव्यू को गंभीरता से नहीं लेना आपको सफलता की राह से पीछे धकेल सकता है। इसलिए इंटरव्यू की बारीकियों को गहराई से समझना ही होगा।
ऐसे करें तैयारी
  • समय रहते इंटरव्यू की तैयारी ध्यानपूर्वक करें। सिर्फ अंतिम समय में ध्यान देने से इंटरव्यू में अच्छा करने की संभावना कम ही रहती है।
  • मॉक इंटरव्यू जरूरी है। इसकी प्रैक्टिस अपने दोस्तों या सहयोगियों के साथ मिलकर करें।
  • रेज्यूमे पर गहरी नजर डालें। उनसे भी सवाल पूछे जा सकते हैं। अपनी शिक्षा, कार्यानुभव, रुचि आदि के बारे में आपने जो भी लिखा हो, उससे संबंधित सवालों के जवाब देने के लिए तैयार रहें।
  • इंटरव्यू से संबंधित अनुभवी लोगों के साथ मिलकर संभावित प्रश्नों की एक सूची बना लें। फिर उनके जवाब भी तलाशें। इससे इंटरव्यू में जवाब देना आसान हो जाएगा। शिक्षा, योग्यता आदि के अलावा जॉब व कॅरियर से संबंधित आपकी भावी योजना क्या है, इससे जुड़े प्रश्नों को तैयार कर लें।
  • अधिकांश इंटरव्यू में विषय, कार्य-क्षेत्र के अलावा करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए इनके बारे में अपनी तैयारी दुरुस्त रखें।
  • जिस कंपनी या संस्थान के लिए इंटरव्यू देना हो, उसकी कार्य-प्रकृति और उससे जुड़ी तमाम बातों की जानकारी आपके पास होनी चाहिए। इस बाबत भी पूछताछ हो सकती है।
  • अपने काम और कंपनी की बेहतरी के लिए यदि आपके पास कोई आइडिया हो, तो मौका मिलते ही इंटरव्यूअर के साथ शेयर करें। इससे आपको फायदा हो सकता है।
  • जिस दिन इंटरव्यू के लिए जाना हो, उससे पहले वाले दिन को ही रेज्यूमे सहित समस्त आवश्यक सर्टिफिकेट्स की एक फाइल तैयार कर लें।
  • अपनी पोशाक का खास तौर पर ध्यान रखें। अधिक चटख रंगों वाले वस्त्र न पहनें, बल्कि हल्के रंगों की पोशाकें ही इसके लिए बेहतर होती हैं।
  • इंटरव्यू रूम में जाने से पहले मोबाइल ऑफ कर दें।
  • इंटरव्यू के दौरान चाबी, पेन आदि चीजों को अपने हाथ में घुमाते न रहें।
  • स्वयं को रिलैक्स रखें। तनाव में रहेंगे, तो आप ठीक से जवाब नहीं दे पाएंगे।
  • इंटरव्यू से कुछ दिनों पहले से ही अपने खान-पान पर ध्यान दें, ताकि सेहत ठीक रहे। इंटरव्यू से पहले वाले दिन अच्छी नींद लें। 
 
Top