जीविका के लिए नौकरी एक सेफ है, लेकिन जीवन में सक्सेस के लिए नौकरी से
आगे सोचने की जरूरत होती है। अगर आप एंबिसियश हैं, तो निश्चित रूप में आप नौकरी करने की बजाय नौकरी देने के बारे में
सोचेंगे। मतलब आप अपना बिजनेस एंपायर खड़ा करना चाहेंगे। यह तभी संभव होगा, जब आप बिजनेस शुरू करेंगे। शुरूआत
हमेशा छोटी होनी चाहिए, सधी
हुई होनी चाहिए और तैयारी के साथ होनी चाहिए। अगर अपका सपना सफल बिजनेसमैन बनने का
है, तो आपके पास एक
शानदार आइडिया होना चाहिए। बस कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखें, जो किसी भी बिजनेस को शुरू करने से
पहले समझ लेनी जरूरी हैं। आइए जानते हैं ऐसी दस बातें।
इन बातों का ध्यान रखकर शुरू करें बिजनेस
शानदार आइडिया के साथ शुरू करें स्टार्टअप
1. पहले रूपरेखा बनाएं
सबसे पहले बेहतर बिजनेस आइडिया होना चाहिए।
इसके जरिए आप बाजार को समझें। आइडिया ऐसा हो, जो भविष्य को ध्यान में रखकर सोचा गया हो। इसके साथ आप खुद से सवाल
करें, कि क्या आपने जो
बिजनेस प्लान तैयार किया है, उसमें
फुल पोटेंशियल है? आपके
पास सुलझाने के लिए कोई बड़ी समस्या नहीं है तो कंपनी शुरू मत करें। अगर लगता है
कि आप किसी समस्या को बेहतर तरीके से सुलझा सकते हैं, तभी कंपनी शुरू करनी चाहिए। यानी कि
आपका बिजनेस ऐसा हो कि वह लोगों की जरूरत बन जाए।
2. सही टीम तैयार करें
बिजनेस के लिए टीम की जरूरत होगी। जो भी बिजनेस
आप करेंगे, उस
क्षेत्र के एक्सपर्ट, सेल्स, टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग, एचआर आदि की टीम चाहिए होगी। प्रोडक्ट
बेस है, तो उसकी
क्वालिटी सुपर रखनी होगी, सर्विस
बेस्ड है, तो
सेवा बेहतर व ईकॉर्मस है तो कंटेंट अच्छे होने चाहिए। इसके लिए अच्छी टीम तैयार
करनी होगी।
3. समय का सही प्रयोग
हर बिजनेसमैन को अपने समय और ऊर्जा का सही
इस्तेमाल करना चाहिए। आप जिस काम में समय और ऊर्जा खर्च कर रहे हैं, उसके बारे में सही निर्णय करना जरूरी
है। अगर आप सही काम में अपना समय खर्च कर रहे हैं तो आपको इसका भविष्य में फायदा
जरूर मिलेगा।
4. कान्फिडेंस डिगने न दें
बिजनेस की राह कठिन है। इसमें लाभ-हानि का चक्र
चलता रहता है। इसलिए आपका कान्फिडेंस हाई लेवल का हो। ताकि मामूली परेशानी आपको
डिगा न दे। आप अपने आइडिया पर भरोसा रखें, खुश होकर बिजनेस करें,
इसे बोझ नहीं समझें। अपने बिजनेस से अच्छे लोगों को जोड़ें, जो हमेशा आपका साथ निभाएं। बिजनेस भी
ऐसा चुनें, जिसे
आप एंज्वाय कर सकें।
5. आइडिया से भी पूंजी
अगर आपके पास अपनी पूंजी है तो फिक्र की कोई
बात ही नहीं है, लेकिन
अगर अपनी पूंजी नहीं है तो भी कोई बात नहीं है। आजकल स्टार्टअप का दौर है। बस आपका
आइडिया पावरफुल होना चाहिए, जो
निवेशकों को तुरंत क्लिक करे। फिर क्या है आपका आइडिया खुद अपने लिए पूंजी का
इंतजाम कर लेगा।
6. कहां से मिलेगी पूंजी
स्टार्टअप को वेंचर कैपिटलिस्ट फंड मुहैया
कराते हैं। ये वेंचर्स स्टार्टअप कंपनियों की प्रोफाइल, भविष्य की गुंजाइश का आकलन करके उसमें
पैसा लगाते हैं। ऐसा करके वह कंपनी में थोड़ी हिस्सेदारी खरीद लेते हैं। यह काफी
रिस्की होता है, लेकिन
जब छोटी कंपनियां सफल हो जाती हैं,
तो वेंचर कैपिटलिस्ट को उनके निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलता है। इसलिए
अच्छे बिजनेस आइडिया पर आपको आसानी से निवेशक मिल सकते हैं।
7. अच्छे निवेशक जोड़ें
किसी स्टार्टअप कंपनियों को सफल बनाने अच्छे
निवेशक का सहारा जरूरी है। उदाहरण के तौर पर टाटा कंपनी के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा
अब तक 10 ई-कॉर्मस स्टार्टअप में पैसा लगा चुके हैं। अब जिन स्टार्टअप के साथ टाटा
का नाम जुड़ा है,उन्हें
मीडिया कवरेज और प्रमोशन प्लान से कहीं ज्यादा मिला। ऐसे में आपके आसपास सही
निवेशकों के साथ बेहतर लोग होने चाहिए, जो आपको सही सलाह दें।
8. निडर बनें
स्टार्टअप्स को सफल बनाने के लिए निडर बनना
जरूरी है। ग्लोबर ट्रेंड में आप स्टार्टअप की पहुंच दुनियाभर में बढ़ा सकते हैं।
कई बार एक्सपेंशन के लिए आपको बोल्ड स्टेप लेने की जरूरत होती है। ऐसे में निडर
बनें। हालांकि, रिस्क
फैक्टर को देखते हुए ही किसी निर्णय पर पहुंचें। आपके पास एक स्पष्ट बिजनेस
स्ट्रेटेजी होनी चाहिए। समय के हिसाब से इसे फाइन ट्यून करते रहना चाहिए, पर बुरे समय में घबराना नहीं चाहिए।
उद्यमी को अपने बिजनेस की रणनीति को मजबूत बनाए रखना चाहिए।
9. कस्टमरों की सुनें
किसी भी स्टार्टअप या बिजनेस शुरू करने वाले
व्यक्ति के लिए जरूरी है कि वह अपने ग्राहकों की बात को ध्यान से सुनें। वे क्या
कह रहे हैं और महसूस कर रहे हैं,
यह जानना बहुत आवश्यक है। कस्टर्मस से पीछा छुड़ाने के बजाय आपको
उनका सामना करना चाहिए।
10. विजन को फॉलो करें
बिजनेस एक ऐसी जर्नी है, जहां कोई आपके साथ नहीं होता। यहां हर
काम आपको स्वयं करना पड़ता है। किसी भी उद्यमी के लिए सबसे जरूरी ये है कि वह अपने
विजन को फॉलो करें। पैसे के पीछे भागने से बचना चाहिए। इससे मूल उद्देश्य से भटक
सकते हैं। इसलिए विजन को फॉलो करें।