Menu

IT  विकल्पों में Bachelor of Computer Science (BCA) और Master of Computer Science (MCA) के माध्यम से भी Career की रूपरेखा निर्धारित की जा सकती है। Job Market में इसकी वैल्यू BTech (Computer Science/Information Technology) तरह ही है।
BCA (Bachelor of Computer Science)
जो विद्यार्थी Computer Professional के रूप में अपने भविष्य की दिशा निर्धारित करना चाहते हैं, उनके लिए BCA से बेहतर शुरुआत हो सकती है। Regular Mode के अलावा BCA Course Distance माध्यम से भी किया जा सकता है। Computer Graduate होने से एक ओर जहां विभिन्न सरकारी नौकरियों में आपको फायदा हो सकता है, वहीं इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल कर बीटेक किए बिना ही आप IT Secotr में अवसर पा सकते हैं। बीसीए के लिए 3 वर्ष की अवधि निर्धारित होती है, जिसके तहत Semester System (6 Month / Half Yearly) पर आधारित अध्ययन की व्यवस्था होती है। जो अभ्यर्थी बीसीए में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं या समकक्ष निर्धारित है। कई ऐसे संस्थान हैं, जिनमें दाखिले के लिए 12वीं में गणित विषय का होना अनिवार्य है।

Master Of Computer Application (MCA)

सामान्यत: BCA करने के बाद IT सेक्टर में वैसे मौके नहीं मिल पाते, जैसी अपेक्षा होती है। इसलिए बेहतर कॅरियर के लिए MCA जरूरी है। एमसीए करने के बाद Programmer, Software Engineer, IT Expert, Annalist, IT ऑफिसर जैसे पदों पर Job के लिए योग्यता बन जाती है। MVA 3 वर्षीय Professional कोर्स है, जिसकी पढ़ाई 6 Semester में होती है। किसी भी विषय के स्नातक डिग्रीधारी एमसीए में Admission ले सकते हैं। कई विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए Graduation के अंक के साथ-साथ 12वीं या ग्रेजुएशन स्तर पर गणित विषय का होना भी जरूरी होता है। एमसीए की प्रवेश परीक्षा में Objective टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनका संबंध Maths, Analytical Ability and Reasoning, English और Computer Fundamentals से होता है।

मुख्य संस्थान (Top Main IT Institutes)

Top Institutes for to do the Course of BCA

  • इग्नू, नई दिल्ली
  • www.ignou.ac.in
  • गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • www.ipu.ac.in
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
  • www.amu.ac.in

Top Institutes for doing MCA

  • जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
  • www.jnu.ac.in
  • उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  • www.uptu.ac.in
  • आईआईटी रूड़की, रूड़की
  • www.iitr.ac.in 

0 comments:

Post a Comment

 
Top