Engineering, Medical अथवा Banking जैसे Options तो
सदाबहार हैं, जिनकी लोकप्रियता अवसरों की उपलब्धता के कारण विद्यार्थियों
में निरंतर बनी रहती है। लेकिन बदलते वक्त के अनुसार Career options की
सूची में अब ऐसे-ऐसे विकल्प भी शामिल हो चुके हैं, जिनके बारे में पहले
सोचा भी नहीं जाता था या उनमें अधिक Scope नजर नहीं आता था। नए होने के
कारण तुलनात्मक रूप से इनमें प्रतिस्पर्धा भी कम होती है। ऐसे में आप अपने
लिए और मौके अधिक हैं। ऐसे ही कुछ विकल्पों पर आइए चर्चा करते हैं :
एडवेंचर टूरिज्म (Careers - G Adventures)
Tracking, mountaineering courses, Rock Climbing, Scuba Diving, Paragliding आदि
विभिन्न गतिविधियां Adventure Tourism के तहत आती हैं। इससे संबंधित विशेषज्ञ
को Adventure Sports instructor कहा जाता है, जिसे Tourism Department, Adventure Sports club, Resorts आदि में अवसर मिलते हैं।
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स, गोवा
- www.niws.nic.in
- नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग, उत्तराखंड
- www.nimindia.net
पेट्स स्टाइलिंग (Pets Styling)
पालतू
जानवरों की सेहत के अलावा उनका खानपान, उनके रहने का स्थान, उनका लुक आदि
विभिन्न बातें पेट्स स्टाइलिस्ट के कार्य-क्षेत्र के तहत आती हैं।
- स्कूपी स्क्रब, नई दिल्ली
- www.scoopyscrub.com
- फूजी वूजी, बेंगलुरु
- www.fuzzywuzzy.in
वुड टेक्नोलॉजी (Career In Wood Technology)
आज
के माहौल में Fashion Designing की तरह ही Furniture निर्माण भी एक Glamours पेशा हो गया है। इससे संबंधित विभिन्न कोर्स विभिन्न संस्थानों में उपलब्ध
हैं।
- इंस्टीट्यूट ऑफ वुड साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु
- www.iwst.icfre.gov.in
- गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, श्रीनगर
- www.kgpolytechnic.org
एमसी (Master of Science MSc)
किसी कार्यक्रम के संचालन का दायित्व एमसी (M. Sc.) के जिम्मे होता है, चाहे वह TV पर प्रसारित होने वाला कोई Programme हो
अथवा कोई Live event। Communication skill बेहतर हो, एक से अधिक भाषाएं आपको
आती हों और लोगों को बांधे रखने की क्षमता आपमें हो तो आप इस ओर कदम बढ़ा
सकते हैं। सफलता के लिए उचित Training जरूरी है।
- जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली
- www.jmi.ac.in
- एसआईएमसी, पुणे
- www.simc.edu
एयरपोर्ट मैनेजमेंट (Career in Airport Management)
Airport Management से संबंधित Trained Professionals की मांग निरंतर बढ़ती ही जा रही
है। इसके तहत Customer Care, Ticketing, Front Office, Hospitality आदि
क्षेत्रों में मौके मिलते हैं।
- एवलन एकेडमी, मुंबई व अन्य केंद्र
- www.avalonacademy.in
- अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई
- www.annauniv.edu
ई-कॉमर्स (E-commerce career Options)
जैसे-जैसे
Online Business में तेजी आ रही है, E Shopping, E-Business E-Ticketing,
E learning आदि के विशेषज्ञों के लिए अवसरों में भी इजाफा हो रहा है।
विभिन्न संस्थानों में इससे संबंधित Certificate और Bachelor Course कोर्स उपलब्ध हैं।
- डॉ. बी.आर. अंबेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा
- www.dbrau.ac.in
- गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- www.ipu.ac.in
वाइन टेस्टिंग (Wine Testing)
Hospitality Sector में विस्तार होने से Wine Testing के लिए अब अधिक अवसर मिलने लगे
हैं। इसमें Hotel Management Course के दौरान भी विशेषज्ञता हासिल की जा सकती
है।
- एशिया वाइन सर्विस ऐंड एजुकेशन सेंटर, टीडब्ल्यूए, मुंबई
- www.tulleeho.com
- इंस्टीट्यूट ऑफ वाइन ऐंड बेवरेज स्टडीज, नई दिल्ली
- http://iwbs.in
ऑनलाइन गेम डेवलपर (Online Game Developer)
Multimedia और Animation से संबंधित पाठ्यक्रमों को पूरा करने के बाद Online Game Developer के रूप में Career की दिशा निर्धारित की जा सकती है। इस Field में सदैव
नए-नए प्रयोगों की गुंजाइश रहती है।
- एनआईडी, अहमदाबाद
- www.nid.edu
- मैक, कई केंद्र
- www.maacindia.com
वेब जर्नलिज्म (Web Journalism)
पत्रकारिता
के क्षेत्र में Print और Electronic Media के अलावा अब Web Journalism के रूप में भी मौके मिलने लगे हैं। इसके तहत विभिन्न Portal और Website में
मौके मिलते हैं।
- आईआईएमसी, नई दिल्ली
- www.iimc.nic.in
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्म ऐंड न्यू मीडिया, बंगलुरु
- www.iijnm.org
हेल्थकेयर मैनेजमेंट (Health Care Management)
जिस
तरह चिकित्सा सुविधाओं और अस्पताल के स्वरूप में बदलाव नजर आ रहा है, उससे
Healthcare management के लिए मौके उत्पन्न हुए हैं। अस्पतालों का बेहतर
प्रबंधन करना इनकी मुख्य जिम्मेदारी होती है। Healthcare Management से
संबंधित कोर्स विभिन्न संस्थानों में उपलब्ध हैं।
- दि इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थकेयर मैनेजमेंट, जयपुर
- www.iihmr.org
- टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई
- www.tiss.edu
माइक्रोफाइनेंस (Micro finance)
विभिन्न
Micro financing firms में इसके professionals की जरूरत बनी रहती है।
निम्न आय वर्ग के लोगों को वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से
Micro finance काफी सहायक है।
- बेसिक्स, हैदराबाद
- www.basixindia.com
- आईआईबीएफ, मुंबई
- www.iibf.org.in
एंकरिंग (Career as Anchor)
भाषा
पर आपकी पकड़ हो, सामान्य ज्ञान दुरुस्त हो और साथ ही लुक भी आकर्षक हो,
तो आप TV Anchor बन सकते हैं। Anchoring के तहत जहां News Anchor रूप में
अवसर मिलते हैं,वहीं Lifestyle के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए भी ऐसे एंकर
की आवश्यकता होती है।
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली
- www.nimc-india.com
- एनआरएआई स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली
- www.nraismc.com
साइबर लॉ (Career in Cyber Law India)
Cyber Crime, जैसे Credit Card Fraud, Email Hacking, Online Blackmailing आदि
पर नियंत्रण रखने में Cyber Law से मदद मिलती है। IT Companies, Law Firms,
Financial Institutions, Cyber Law Institutes आदि में ऐसे प्रोफेशनल्स
अवसर पाते हैं।
- इग्नू, नई दिल्ली
- www.ignou.ac.in
- एशियन स्कूल ऑफ साइबर लॉ, पुणे
- www.asianlaws.org
फिटनेस एक्सपर्ट (Fitness Expert)
स्कूल,
कॉलेज, जिम, फिटनेस सेंटर आदि जगहों पर फिटनेस एक्सपर्ट अपनी सेवाएं दे
सकते हैं। बेहतर शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती के मद्देनजर हर आयु वर्ग के
लोगों के लिए फिटनेस एक्सपर्ट की जरूरत महसूस की जाने लगी है।
- के एलेवेन फिटनेस एकेडमी, मुंबई
- www.keleven.com
- इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस, नई दिल्ली
- www.igipess.du.ac.in
इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (intellectual property rights)
Patent,
Copyright, Trademark आदि का संबंध intellectual property rights से है।
आज के माहौल में Law Expert, Chartered Accountant Company Secretary, MBA (Finance) आदि Professionals के लिए इससे संबंधित पाठ्यक्रम बेहद उपयोगी हैं।
- बायोइन्फॉरमेटिक्स इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, नोएडा
- www.bii.in
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- www.nludelhi .ac.in