दर्शकों के लिए Glamours World ही सिर्फ
मनोरंजन की दुनिया हो, पर यदि इसमें Career बनाने की आपकी इच्छा है, तो
उचित प्रशिक्षण के अलावा लंबे समय तक संघर्ष करने की क्षमता भी होनी चाहिए।
तभी इस दुनिया में सफलता हासिल की जा सकती है
Career Option की बात करें, तो कई ऐसे क्षेत्र हैं, जिनका संबंध मनोरंजन और Glamour की दुनिया से है। चमक-दमक से भरपूर इन Glamours Career विकल्पों के
माध्यम से आप किसी भी ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं, पर यह आपकी मेहनत पर निर्भर
करता है। ऐसे ही कुछ Career Choices हैं:
रेडियो जॉकी (Radio Jockey) कहाँ से से करें Course
तकनीकी
ज्ञान के अलावा Radio Jockey (RJ)और Disk Jockey (DJ)को गीत-संगीत का
बेहतर ज्ञान होना चाहिए। बोलने की कला भी आनी चाहिए। बढ़ते FM Channels के
कारण Radio Jockey के लिए अवसरों में भी इजाफा हुआ है।
- प्राण मीडिया इंस्टीट्यूट, नोएडा
- www.pran.in
- एकेडमी ऑफ रेडियो मैनेजमेंट, दिल्ली
- www.arm.net.in
मॉडलिंग (Modeling) में बनाये Career
Modeling का संबंध ही Glamour से है, जिसके तहत न सिर्फ लड़कियों को, बल्कि लड़कों
को भी काफी काम मिलते हैं। इसके तहत Print और Electronic Media में तो
मौके हैं ही, विभिन्न आयोजनों के Live Show में भी Models की मांग बनी रहती
है। बेहतर लुक इस क्षेत्र में सफलता का मूलमंत्र है। Communication Skills का
भी बेहतर होना जरूरी है। विभिन्न संस्थानों में Modeling और Personality Grooming से संबंधित Short Term Courses हैं, जिनकी अवधि कुछ हफ्तों या
महीनों की होती है।
- रोशन तनेजा स्कूल ऑफ एक्टिंग, मुंबई
- www.roshantaneja.com
- दि एलीट स्कूल ऑफ मॉडलिंग, नई दिल्ली
- www.elitemodelsindia.com
फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing) Institutes
Fashion Designing आज एक Hot career option है। Fashion और Glamour का तालमेल तो हमेशा
ही रहा है। यही कारण है कि यह क्षेत्र युवाओं को बेहद आकर्षित करता है।
जॉब से लेकर स्वरोजगार तक इस क्षेत्र में अवसरों की कोई कमी नहीं है।
फैब्रिक के माध्यम से नई Dress बनाने की आपमें क्षमता हो, तो इस Field में
खुद को स्थापित किया जा सकता है। Export Houses, Fashion Designer, Garment Chain Store, Textile miles, Lifestyle Magazines आदि में ऐसे Professional मौके
पाते हैं। इससे संबंधित Teaching भी एक विकल्प है।
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली व अन्य केंद्र
- www.nift.ac.in
- सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट, नोएडा
- www.satyamfashion.ac.in
एक्टिंग (Acting Job profiles and Top Institutes)
फिल्मों
से धारावाहिकों तक आज जिस तरह से इस क्षेत्र का विस्तार हो रहा है,उससे
अभिनय के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर अब पहले के मुकाबले कहीं
ज्यादा उपलब्ध हैं। वैसे तो Acting स्वाभाविक भी होती है,पर ट्रेनिंग से
इसमें और निखार लाया जा सकता है। विभिन्न संस्थानों में इससे संबंधित
पाठ्यक्रम हैं। पुणे स्थित एफटीआईआई (FTTI) और दिल्ली स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (National School of Drama( इससे जुड़े अग्रणी संस्थान हैं।
- नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली
- www.nsd.gov.in
- एफटीआईआई,पुणे
- www.ftiindia.com
टीवी एंकरिंग (TV Anchoring) में कैसे पाए सफलता
भाषा
पर आपकी पकड़ हो, सामान्य ज्ञान दुरुस्त हो और साथ ही लुक भी आकर्षक हो,
तो आप टीवी एंकर (TV Anchor) बन सकते हैं। इसके तहत जहां न्यूज एंकर (News Anchor) के रूप में अवसर
मिलते हैं,वहीं Lifestyle के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन के लिए भी
ऐसे एंकर की जरूरत बनी रहती है। विभिन्न संस्थानों से इससे संबंधित
ट्रेनिंग ली जा सकती है।
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली
- www.nimc-india.com
- एनआरएआई स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली
- www.nraismc.com
फिल्म प्रोडक्शन (Film Production) में कहाँ से करें Course
Movie को तो Glamour का ही प्रतीक माना जाता है। ऐसे में फिल्म निर्माण से जुड़कर
भी आप Glamours World का हिस्सा बन सकते हैं। फिल्मों, चैनलों और
विज्ञापनों की दुनिया को मिला दिया जाए, तो Movie Making का दायरा और बढ़
जाता है। इसके तहत Direction, Camera, Light & Set Designing, एडिटिंग (Editing),
म्यूजिक (Music) आदि से भी जुड़ा जा सकता है। ऐसे प्रोफेशनल फिल्म प्रोडक्शन हाउस (Professional Film Production House),
एडवरटाइजिंग एजेंसी (Advertising Agency), मीडिया हाउस (Media House) आदि में अवसर पाते हैं।
- फिल्म ऐंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
- www.ftiindia.com
- एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, नोएडा
- www.srfti.gov.in
फोटोग्राफी (Photography में Career)
कैमरा
एंगल (Camera Angel),लाइट (Light),लेंस (Lens) आदि की बेहतर जानकारी हो, तो आप कैमरे (Camera) से कॅरियर (Career) की राह
बना सकते हैं। वैसे तो फोटोग्राफी (Photography) लगभग सभी को आती है, पर इसकी ट्रेनिंग (Training) लेकर ही प्रोफेशनल फोटोग्राफर (Professional Photographer) बना जा सकता है। सामान्य अनुभव के बाद इस
क्षेत्र में फैशन फोटोग्राफर (Photographer), पोर्टफोलियो फोटोग्राफर (Portfolio Photographer), वाइल्ड लाइफ
फोटोग्राफर (Wildlife Photographer), टेक्निकल फोटोग्राफर (Technical Photographer) आदि अनेक रूपों में अपनी प्रतिभा दिखाई जा
सकती है।
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, नई दिल्ली
- www.nid.edu
- जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली
- www.ajkmcrc.org
म्यूजिक (Music)
फिल्मों (Films),
चैनलों(Channels), विज्ञापनों, म्यूजिक एलबमों (Music Albums) आदि में कॅरियर (Career) का खाका खींचा जा सकता
है, पर इसके लिए जरूरी है कि आप किसी संस्थान से इससे संबंधित प्रशिक्षण
अवश्य लें। गायन और वादन, दोनों ही तरह से इसके तहत अवसर मिलते हैं।
- गंधर्व महाविद्यालय, नई दिल्ली
- www.gandharva
- mahavidyalayanewdelhi.org
- फैकल्टी ऑफ म्यूजिक, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
- www.du.ac.in
विज्ञापन (Marketing)
प्रतिस्पर्धा
भरे आज के कारोबारी माहौल में एडवरटाइजमेंट (Advertising) बेहद जरूरी है, ताकि किसी
उत्पाद या सेवा को ग्राहकों तक पहुंचाया जा सके। इसके तहत क्रिएटिव (Creative),पब्लिक
रिलेशन (Public Relation), मार्केटिंग (Marketing), एचआर (HR), फाइनेंस (Finance) आदि से संबंधित विभागों में अवसर मिलते
हैं। विभिन्न संस्थानों में इससे संबंधित कोर्स हैं।
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली
- www.jmi.nic.in
- मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, अहमदाबाद
- www.mica-india.net
कोरियोग्राफी (Choreography)
फिल्मों
से लेकर विज्ञापनों तक कोरियोग्राफर (Choreographer) की आज काफी जरूरत है। कोरियोग्राफर(Choreographer) पाश्चात्य और भारतीय नृत्य कला के जानकार होते हैं और जरूरत के अनुसार
कलाकारों को डांस (Dance) के स्टेप (Step)बताते हैं। नृत्य से संबंधित शिक्षा ग्रहण करके
आप इस रूप में खुद को स्थापित कर सकते हैं।
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कथक डांस, दिल्ली
- http://kathakkendra.org
- देलही डांस एकेडमी, नई दिल्ली
- www.delhidanceacademy.in
Nice post about govt job alerts. I learn something totally new and challenging on sites I stumble upon every day. It’s always exciting to read articles from other authors and use a little something from their websites.
ReplyDelete