देश
की आर्थिक तरक्की के लिए Taxation बेहद जरूरी है। Direct और Indirect Tax के रूप में कई तरह के Tax सरकार द्वारा जनता पर लगाए जाते हैं। जब
जनता Income Tax, Sale Tax, Excise Tax, Custom Tax आदि के रूप में
सीधे सरकार को कर देती है तो इन्हें Direct Tax के अंतर्गत रखा जाता
है। जब उत्पादों के जरिए कर देना होता है तो इसे Indirect Tax के तहत
शामिल किया जाता है। कंपनियां चाहे Private हों अथवा Corporate Tax की,
Taxation के दायरे में आती हैं। व्यक्तिगत कर अदा करने के लिए पूरे देश में
इसके विशेषज्ञों की काफी मांग है। सामान्यतः यह काम CA (Chartered Accountant) अथवा CMA (Certified Management Accountant) द्वारा
किया जाता है। बड़ी Company ऐसे Professional को अपने यहां नियुक्त करती
हैं।
शैक्षणिक योग्यता (Eligibility Criteria for Taxation Industry)
Taxation के क्षेत्र में सफल होने के लिए Commerce का Background फायदेमंद होता है।
ऐसे में जिन विद्यार्थियों ने Commerce में Graduate/Post Graduate किया
हो, इस क्षेत्र में बेहतर करते हैं। Graduate के Course में दाखिले के
लिए विद्यार्थियों के पास 12वीं की Degree होनी चाहिए। यदि PG करने की
इच्छा हो, तो संबंधित संकाय में Graduate होना आवश्यक है।
पाठ्यक्रम कैसे-कैसे (taxation course details)
देश
में कई ऐसे संस्थान हैं, जहां टैक्सेशन से जुड़े विभिन्न पाठ्यक्रमों की
पढ़ाई होती है। ये Courses Post Graduate, Graduate, Diploma, PG Diploma और Certificate स्तर के हैं। Taxation से संबंधित कुछ प्रमुख Course हैं-
Certificate Course In Taxation, Diploma in Taxation, Diploma in Taxation Law, B.com in Taxation , M.com in taxation, PG diploma in taxation,
PG Diploma in Taxation law आदि।
व्यक्तिगत गुण (Personalty Development)
आंकड़ों
और लेखाजोखा पर आधारित कार्यों में आपकी दिलचस्पी होनी चाहिए। तार्किक सोच
और बेहतर Communication Skills भी आवश्यक है। आजकल सारे काम Online अथवा
Computer की मदद से होते हैं। इसलिए विषय के ज्ञान के साथ-साथ इस क्षेत्र
से संबंधित कंप्यूटर का ज्ञान भी जरूरी है।
अवसर कहां-कहां (Jobs Opportunity in Taxation Sector)
Course करने के बाद Tax Accountant, Tax Analyst, Tax Consultant, Corporate Tax Adviser, Revenue Manager आदि के रूप में काम करने के अवसर आपको
मिलते हैं। ये अवसर आपको Income Tax, Sale Tax कई सरकारी और
गैर-सरकारी कंपनियों में मिल सकते हैं। आप टैक्स से संबंधित खुद काम कर
सकते हैं। इतना ही नहीं, तमाम निजी और एमएनसी कंपनियों में Tax संबंधी
कार्य के लिए ऐसे Professional की नियुक्ति होती है। ऐसे में विषय के जानकार
Trend Professional के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है।
खुशबू सिंह
- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, नई दिल्ली
- www.icai.org
- दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, नई दिल्ली
- www.econdse.org
- अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु
- www.annamalaiuniversity.ac.in
- सेंट जेवियर कॉलेज, कोलकाता
- www.sxccal.edu
- सेंट जोसेफ कॉलेज, बेंगलुरु
- www.sjc.ac.in
- द इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल अकाउंटेंट्स, दिल्ली
- http://www.tipa.in/