Menu

Tour and Travels sector में हम आपको यहाँ बतायेंगे की आप Travels and Tourism में कौनसे Courses कर सकते हैं  Tour and Travels Industry में विकास पर यदि नजर डालें, तो स्पष्ट हो जाएगा कि इस क्षेत्र में विकास का पहिया निरंतर घूम रहा है और इसकी रफ्तार दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। तमाम सरकारी नीतियां भी पर्यटन के दृष्टिकोण से अनुकूल हैं। यही कारण है कि जहां भारत में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, वहीं देश में भी विभिन्न कार्यों के मद्देनजर लोगों में घूमने-फिरने और यात्रा करने का शौक बढ़ा है। निरंतर विस्तार पाते Travel & Tourism Sector में Jobs की कोई कमी नहीं है। Guide, पर्यटन अधिकारी, Tour Manager, Cargo Supervisor आदि विभिन्न रूपों में आप इस Industry का हिस्सा बन सकते हैं।
List of Jobs in Travel & Tourism

पाठ्यक्रम कैसे-कैसे (Travels and Tourism Courses Structure)

Bachelor of Tourism Administration, BA in Tourism Studies, Master of Business Administration  in tourism and hospitality management, MA In tourism management, Diploma in travel managment and airport management, Airline ticketing course, Ground support and Airport Managment, Cargo Management, Airport Logistic management आदि इस क्षेत्र के मुख्य पाठ्यक्रम हैं। Certificate, Diploma, Graduation अथवा PG Level किसी भी Courses में आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर दाखिला ले सकते हैं। जहां तक अवधि का सवाल है, तो Bachelor कोर्स की अवधि 3 साल और PG Courses की 2 साल होती है। Travel Sector में Career बनाने के लिए Full time Courses के अलावा विभिन्न Short Term Courses भी उपलब्ध हैं। यदि आप Short Term Course करना चाहते हैं, तो Diploma और Certificate में दाखिला ले सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता (Travel and tourism courses after 12th)

इस क्षेत्र में सभी शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों के लिए पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, यानी 10th 12th और Graduation, किसी भी शैक्षणिक योग्यता के विद्यार्थी इससे संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। दाखिले से पहले आप अपनी शैक्षणिक योग्यता और रुचि का आकलन अवश्य कर लें। इस बाबत विभिन्न संस्थानों के नियम अलग-अलग हो सकते हैं। कुछ संस्थान Entrance Test के आधार पर दाखिला देते हैं, जबकि कुछ में अंकों के आधार पर एडमिशन दिया जाता है।

टूर ऑपरेटर (Tour operator: job description)

पयर्टकों की यात्रा का पूरा इंतजाम करना टूर ऑपरेटर का काम होता है। उनके कार्यक्षेत्र में विभिन्न जगहों का Tour Plan शामिल होता है। देश में तमाम ऐसी Companies हैं, जो न सिर्फ घरेलू पर्यटन का, बल्कि विदेशी पर्यटन से संबंधित टूर ऑपरेशन के कार्य में भी संलग्न हैं। अपने देश के अलावा विदेशी पर्यटकों भी इन्हें अपनी सेवा देनी होती है। अलग-अलग तरह के पर्यटन के लिए अलग-अलग Tour Operator होते हैं। Tourist Spot के लिए Tour Operators की सबसे अधिक मांग होती है। River Rafting, Capping, Hang Gliding , Rock Climbing आदि गतिविधियों के लिए अलग-अलग Tour Operators होते हैं।

ट्रैवल एजेंसी (Travel Agent: How to Start a Career in Travel and Tourism)

Travel Agencies इस Industry का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जिनके बिना यह सेक्टर खड़ा ही नहीं हो सकता है। स्पष्ट है कि Travel Professionals की मांग सबसे अधिक Travel Agencies में ही होती है। इन एजेंसियों द्वारा Tourist अथवा Businessman की Travel संबंधी जरूरतों के अनुसार पर्यटन की पूरी योजना बनाई जाती है। तरह-तरह के Tour Package के अनुसार ये एजेंसियां पर्यटन को बढ़ावा देती हैं। Hotel, Resort आदि भी टूर प्रमोशन में मददगार होते हैं।
और भी मौके
लाखों लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस क्षेत्र में काम की कोई कमी नहीं है। यदि आप खुद में योग्यता विकसित करेंगे, तो आपके लिए मंजिल पर पहुंचना मुश्किल नहीं होगा। ट्रैवल एजेंसी के अलावा होटल इंडस्ट्री, एयरलाइंस के अलावा सरकारी पर्यटन विभागों में भी जारी रिक्तियों पर नजर डाली जा सकती है।

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर (Hospitality Sector): Hotel Industry में पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। Tour Travels  और Hospitality Sector का गहरा रिश्ता है। इसलिए Hospitality Industry के विकास का असर Tour Travel Industry पर भी खूब पड़ रहा है और रोजगार के नए-नए अवसर पैदा हो रहे हैं।
एयरलाइंस (Tour & Travels in Airlines) : Travels and Tourism Industry का खास हिस्सा है Airlines Sector। इसके तहत Ticketing से लेकर केबिन क्रू तक विभिन्न रूपों में आपको इस क्षेत्र में मौके मिल सकते हैं। Tourism के साथ-साथ Hotel Management का Course कर लेने से Airlines Industry में कई अवसर उपलब्ध होने लगते हैं।
पर्यटन विभाग (Tourism Department as Travel Sector): Sales and Marketing Staff, Reservation and Counter Staff, Tour Planner, Tour Guide आदि के रूप में मौके यहां आप अपने लिए अवसर तलाश सकते हैं। राज्य और केंद्र स्तर पर पर्यटन विभाग की तरफ से समय-समय पर इससे संबंधित रिक्तियां जारी की जाती हैं। अधिकारी स्तर की नौकरी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) या Staff Selection Commission (SSC) द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा अथवा Interview के आधार मिलती है।

Top Travels and Tourism Institutes who give the Tour and Travels Course Opportunities 

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, नई दिल्ली
  • www.iittm.org
  • सीएचएम इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज्म, गाजियाबाद
  • www.chmgzb.co.in
  • इंस्टीट्यूट ऑफ कॅरियर स्टडीज, वाईएमसीए, नई दिल्ली
  • www.newdelhiymca.org
  • कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र
  • www.kuk.ac.in
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, हैदराबाद
  • www.nithm.ac.in
  • इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
  • www.ignou.ac.in
  • हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, शिमला
  • www.hpuniv.nic.in
  • नैम इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, नई दिल्ली
  • www.namedu.net
  • इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड फ्यूचर मैनेजमेंट ट्रेड, चंडीगढ़
  • www.itftindia.com
 
Top