हेल्लो दोस्तों यहाँ पर हम बात करेंगे आप Part time work करके यार फिर अपना Professional काम कैसे करें वो भी बिना किसी Investments के आप लोग अपने शौक को भी पूरा कर पाओगे ओर पैसे भी है ना बात पते की तो जानिए कैसे? कैसे आप केवेल मात्र 45 दिनों मे छोटे मोटे कोर्स करके आप रोजगार कर सकते हो।

Voice Modulation Course:- जैसे की कहावत है जो दीखता है वो बिकता है, बोलने वाले के तो गुठलीयां भी बिक जाती हैं और ना बोलने वाले के आम भी नही बिकते तो यदि आपको लगता है के आप किसी से बात करने मे असहज महसूस करते हो तो और आप अपनी आवाज में खनक ओर मॉड्यूफाई लाना चाहते हो तो आपको तो Voice Modulation का Course कर सकते हैं। इसमें Communication Skills को बेहतर बनाने पर जोर दिया जाता है। आप क्या कहना चाहते हैं, उसे बेहतर ढंग से Present करना भी सीखाया जाता है। इसमें आपको Phone, Meeting, Classroom वगैरह में Effective तरीके से बातचीत करने का तरीका भी बताया जाता है। वॉयस मॉड्यूलेशन में Ascent Skills, Public Speaking, Return Communication में भी आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इस कोर्स को करने के बाद आप Radio Jockey, Voice Dubbing, Ads, Film, Theater वगैरह में Dubbing का काम भी कर सकते हैं। Voice Modulation Course की Fees करीब 4 हजार रुपये है।
बेकिंग व कुकिंग (Baking & Cooking) :-आपको खाना बनाने का शौक है, तो आप इस शौक को करियर भी बना सकते हैं। दरअसल, कई Institutes Baking and Cooking के Short Term Courses सीखाते हैं। आप इस Course को करने के बाद किसी खास Dis में महारत हासिल कर उसका अपना Outlet खोल सकते हैं। अब Experimental Food Trend में है। आप बर्गर, Ice-cream किसी के साथ कोई नया एक्सपेरिमेंट करके अपने नाम से डिश बना सकते हैं। आपको कोई खास डिश सीखने में 30 दिन से कम टाइम लगेगा। वहीं, इस Course की Fees 1500 रुपये से शुरू है।
फोटोग्राफी कोर्स (Photography Course):- Photography का Short Term Course एक महीने का है। इसमें Photography की सभी Skills सीखाई जाती हैं। आप इसे करके इन आस – पड़ोस होने वाले Birth day party या फिर Kitty Party में Photo Click करके पैसा कमा सकते हैं। वहीं , इस Course में ही आप अपना करियर बना सकते हैं। इसके अलावा, Photo Studio पर भी Part time job कर सकते हैं। इससे आपको फोटोग्राफी करना तो आएगा ही , साथ ही आपके नए कॉन्टैक्ट बनेंगे। आपको इस शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए 5 हजार रुपये खर्च करने होंगे
बार अटेंडिंग (Bar Attending): हर Mall में Bar व Disc खुल गए हैं और इसी के साथ Bartending की Demand भी बढ़ी है। कई Institutes में Bartending का Short Term Course शुरू किया गया है , जो कि अभी 6 Week से 3 महीने का है। यह Certificate Course है , जिसमें आपको Drink Serve करने से लेकर Bottle को हवा में घुमाने जैसे करतब दिखाए जाएंगे। इस कोर्स की फीस करीब 9 हजार है , जिसे सीखकर आप Bar या Disk में Bartending का Part time job कर सकते हैं।
डिजिटल आर्ट (Digital Art) :- अब जमाना Digital Art का है। आप Animated Video Making सीखकर Freelance Job कर सकते हैं। यह Course 7 days से लेकर 3 महीने का है। इसमें 2D animation एनिमेशन सीखाया जाता है। यह उन लोगों के लिए है , जो Animation व Gaming में Career बनाना चाहते हैं। इससे आप Computer पर Digital Form में Game बनाकर उन्हें बेच सकते हैं। एक महीने के Course के लिए आपको करीब 3 हजार रुपये खर्च करने होंगे।
कंटेम्प्रेरी डांस (Contemporary Dance):- आपने Dance तो कई बार सीखा होगा , लेकिन contemporary Dance इस बार ट्रेंड में है। आप contemporary के दो – तीन स्टाइल सीखकर Dance Class खोल सकते हैं। दरअसल , इन दिनों Parents अपने बच्चों को Dance खूब सीखा रहे हैं। ऐसे में आपके लिए contemporary dance earning का एक अच्छा Option बन सकता है। आपको एक Style का डांस सीखने के लिए करीब 5 हजार रुपये खर्च करने होंगे ।