क्या आपके पास है Mobile Banking या Internet Banking की सुविधा तो ये खबर आपके काम की है
लम्बी-2 लाइने घंटो इंतजार करना और फिर आपका पैसा जमा होना या कोई Payment लेनदेन की Transaction करना यही होता था पहले बैंको में लेकिन उसके बाद Debit Card, Credit Card व Internet banking और Mobile Banking का दौर आ गया आइये आज बात करते हैं Internet Banking के इस्तेमाल व फायदों व नुकसान के बारें में। आज कल प्राय हर बैंक व ग्राहक Internet Banking में विश्वास रखता है लेकिन इसके फायदों के साथ-2 इसमें Internet banking Fraud के मामलो में भी बढ़ोतरी हुई है
इन्टनेट बैंकिंग में जागरूकता ही सबसे बड़ी समझदारी होती है
Customers के लिए awareness और Education ही सबसे अहम है। Banks ने अपने Fraud Management और Internet Security System को Integrated करना शुरू कर दिया है। Bank Customers के Account में भी ज्यादा Safety Features जोड़ रहे हैं। हाल ही में बैंकों ने ‘Digitized Signature Feature’ जोड़ा है। कई Government व Private Bank तो Internet Users को Use करने की Training व Tips भी दिए जाते हैं। क्योंकि ज्यादातर Fraud तब होते हैं, जब Customers Security को लेकर लापरवाही बरतते हैं। बैंकों ने अपने Fraud Management और Internet Security System को Integrated करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही बैंको ने भी अपने फ्रॉड मैनेजमेंट और Internet Security System को Integrate करना शुरू कर दिया है।
क्या क्या सावधानी रखे इन्टरनेट युजर्स (Internet User tips and Safety)
- कभी भी अपना User Name व Password किसी को ना बताइए और ना ही लिख कर रखे
- कभी भी Unsecured browser Like Proxy browsers, Bypass etc उसे ना करें हो सके तो internet explorer ही इस्तेमाल करें
- कभी भी Cyber Cafe या Public Palace के System में Log In ना करें यदि करना भी हो तो Log Out करने के बाद हिस्ट्री क्लियर करना ना भूले जोकि Ctrl+shift+delete के द्वारा होती है
- अपना Mobile Number बैंक में जरूर Register कराए यदि Message आने बन्द हो जाते हैं तो तुरंत Alert हो जाइए और Bank से Contact करें क्योकि एक ताज़ा मामला दिल्ली में हुआ था जिसमे की आपके मोबाइल नंबर को बन्द करा कर दुसरी सिम निकलवा लेते और फिर शुरू करते थे हैकिंग का खेल।
किसी भी मेल या फ़ोन काल का जवाब ना दें क्योंकि कभी भी कोई भी बैंक या रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ना तो कोई लाटरी निकालता और ना ही इस तरह के लोभ में आये क्योंकि बगैर मेहनत के कोई करोडपति नही बनता लेकिन रोडपती अवश्य बन सकता है यदि अपने गलती दोहराई तो।
प्रिय इन्टरनेट यूजर्स थी ना बात पते की तो हो जाइए अलर्ट क्योंकि अगला शिकार इन हैकर का आप भी हो सकते हैं यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आये तो तुरंत हमे फेसबुक पर लिखे करें सब्सक्राइब करेंट्विटर पे आपको मिलेगीं ऐसी ही बहुमूल्य जानकारिया जो रख सकते आपके खून पसीने की कमाई को सेफ।