Menu

चाहे किसी जॉब के लिए एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होना हो या किसी संस्थान में दाखिले के लिए, अधिकांश ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं में रीजनिंग से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में बेहतर करियर के लिए जरूरी है कि आप भी ऐसे सवालों को हल करने में दक्ष बनें... 
1. जिस प्रकार DRIVE का संबंध ESJWF से है उसी प्रकार FIGHT का संबंध किससे है?
(a) EHFGS                 (b) GJHIU
(c) GJFHU                 (d) EJFGU
(e) इनमें से कोई नहीं
जवाबः (b)
GJHIU
जिस प्रकार
D     R    I     V      E
+1  +1  +1  +1  +1
E    S    J    W    F
उसी प्रकार
F    I    G    H    T
+1 +1   +1  +1  +1+
G    J   H     I      U
2.जिस प्रकार फर्नीचर का संबंध लकड़ी से है, उसी प्रकार जूते का संबंध हैः
(a)कपास
(b)मोची
(c)बनाना
(d)चमड़ा
(e) इनमें से कोई नहीं
जवाबः (d)चमड़ा
जिस प्रकार फर्नीचर लकड़ी से बनाया जाता है, उसी प्रकार जूते चमड़े से बनते है।
3. पेंसिल, कलम तथा कागज में एक समान विशेषता है। दिए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी वही विशेषता है, उस समान विशेषता वाले विकल्प को चुनिए?
(a)स्टेशनरी
(b)रबड़
(c)टेबल
(d)घड़ी
(e)गोंद
जवाबः(a)स्टेशनरी
सभी स्टेशनरी हैं।
4. दिए गए विकल्पों में से चार विकल्प एक समूह बनाते हैं, परंतु एक विकल्प भिन्न है। उस विकल्प का चुनाव करेंं जो भिन्न हैः
(a)कागज
(b)ऊन
(c)कपास
(d)लकड़ी
(e)प्लास्टिक
जवाबः
(e)प्लास्टिक
प्लास्टिक को छोड़कर अन्य सभी प्राकृतिक वस्त्ुआें से बनाए जाते हैं, जबकि प्लास्टिक केमिकल से बनाया जाता है।
5. यदि ′Q′ का अर्थ ′+′, T का अर्थ है ′–′, ′R′ का अर्थ है ′÷′ तथा ′K′ का अर्थ है ′×′ तो 24R4Q8K6T10 = ?
(a)48
(b)24
(c)44
(d)2/3
(e)इनमें से कोई नहीं
जवाबः(c) 44
प्रदत्त व्यंजक ? = 24R4Q8K6T10
प्रश्नानुसार, अक्षरों को गणितीय चिन्हों में बदलने पर
?= 24 ÷ 4 + 8 × 6 – 10
= 24 × (1/4) + 8 × 6 – 10
= 6 + 48 – 10
= 54 –10
= 44
6. निम्नलिखित शब्दों का तर्कसंगत क्रम नीचे दिए विकल्पों में कौन-सा होगा?
1. तना         2. जड़
3. फल        4. फूल
5. शाखा
(a)2, 1, 5, 6, 4, 3
(b)4, 5, 6, 1, 3, 2
(c)1, 2, 4, 3, 5, 6
(d)6, 4, 5, 3, 2, 1
(e)6, 5, 4, 3, 2, 1
जवाबः (a) 2, 1, 5, 6, 4, 3
प्रत्येक पादप का प्रांरभ जड़ से होता हुआ तना, शाखा, पत्ती, फूल एवं फल होता है ।
प्रश्नानुसार
जड़     तना     शाखा     पत्ती फूल     फल
2         1          5              6               3
अतः सही क्रम = 2, 1, 5, 6, 4, 3
7. यदि नीले को हरा, हरे काे काला, काले को सफेद, सफेद को गुलाबी, गुलाबी को लाल तथा लाल को नारंगी कहा जाता है, तो रक्त का रंग कैसा होता है?
(a)लाल
(b)काला
(c)सफेद
(d)गुलाबी
(e)नारंगी
जवाबः(e) नारंगी
मानव रक्त का रंग लाल होता है। लाल को नारंगी कहा गया है अतः मानव रक्त का रंग नारंगी होगा।
8. जिस प्रकार पंखा का संबंध पंख से है, उसी प्रकार पहिया का संबंध हैः
(a)कार
(b)गोल
(c)तिल्लियां
(d)वायु
(e)घुर्णन
जवाबः (c)तिल्लियां
जिस प्रकार पंखे में पंख होते हैं, उसी प्रकार पहिए में तिल्लियां होती हैं।
 
Top