Menu

  • Tense is the form of verb which tells about time of action.(काल क्रिया का वह रूप है जो किसी कार्य का समय बताता है।)
    There are 3 kinds of Tense
    1. Present tense
    2. Past tense
    3. Future tense
    There are 4 kinds of present tense
    1. Present indefinite tense
    2. Present continuous tense
    3. Present perfect tense
    4. Present perfect continuous tense
    Simple Persent Tense/ Present Indefinite tense
    वाक्य की पहचानः जिस हिंदी वाक्य के मुख्य क्रिया के अंत में ता हो, ते हो, ती हो, उसे simple present tense कहते है।
    Affirmative Sentence
    Rule: 1. Singular Noun के साथ verb में s/es जोड़ते है।
    Ex: मोहन सेब खाता है - Mohan eats an apple.
    श्याम स्कूल जाता है - Shyam goes to school.
    2. Plural Noun के साथ Verb में कुछ नहीं लगाते हैं- Ex: विद्यार्थी स्कूल जाते हैं- Students go to school.
    Negative Sentence
    Rule: 1. Third person singular number के साथ does not लगाते हैं।
    वह नहीं हंसती है - She does not laugh.
    Rule: 2. Plural Noun के साथ do not का प्रयोग करते हैं।
    Ex: वे लोग मुझे नहीं पीटते है - They do not beat me.
    Interogative Sentence: ये दो प्रकार के होते हैं-
    1. जिन वाक्यों की शुरुआत प्रश्नवाचक शब्दों से होती है, उसको अनुवाद करते समय वाक्य की शुरुआत Do/Does से करते हैं और प्रश्नवाचक शब्दों को अंग्रेजी में नहीं लिखते हैं।
    Ex: क्या राजू यह किताब पढ़ता है? - Does Raju read this book?
    क्या वे लोग यह किताब नहीं पढ़ते हैं? - Do They not read this book?
    2. जिन वाक्यों में प्रश्नवाचक शब्द बीच में आते हैं, उन्हें अनुवाद करते समय वाक्य की शुरुआत प्रश्नवाचक शब्द से करते हैं।
    Ex: राम कहां रहता है?- Where does Ram live?
    Note: 1. Who के बाद do/does का प्रयोग नहीं होता है। इन वाक्यों को Affirmative Sentence के नियमों के अनुसार अनुवाद करते हैं।
    Ex: कौन अंग्रेजी बोलता है? - who speaks English?
    2. Negative Sentence हो, तो who के साथ्‍ा doesn′t/don′t/didn′t लगेगा।
    Ex: कौन महात्मा गांधी को नहीं जानता? - Who does not know Mahatama Gandhi?
    3. जब कौन के बाद noun हो, तो उसे अनुवाद करते समय Which का प्रयोग करते हैं और उसके बाद do/does का प्रयोग करते हैं।
    Ex: कौन लड़का यहां आता है? - Which boy does come here
  • ---------------------------------------------------------------------------
  • Present Continuous Tense
  • वाक्य की पहचानः जिस हिंदी वाक्य के मुख्‍य क्रिया के अंत में रहा है, रही है, रहे है, खड़ा है, बैठा है, सोया है, इत्यादि रहे उसे Present continuous tense कहते है।
  • Affirmative Sentence: is/am/are+V4 (ing form)
  • Ex: राधा अपनी माता के लिए पत्र लिख रही है। Radha is writing a letter to her mother.
  • वर्षा हो रही है।
  • It is raining.
  • Negative Sentence: is/am/are+not+V4 (ing form)
  • Ex: वह दरवाजे के बाहर नहीं खड़ी है।
  • She is not standing out side the door.
  • सीता अंग्रेजी बोलना नहीं सीख रही है।
  • Sita is not learning to speak English.
  • Interogative Sentence:
  • दो प्रकार के होते हैं-
  • 1. जिस वाक्यों की शुरूआत प्रश्नवाचक शब्दों से होती है, उसको अनुवाद करते समय वाक्य की शुरूआत is/am/are से करते हैं।
  • Interogative Sentence: is/am/are+S+(not)+V4 (ing form)+O+?
  • Ex: क्या आज वर्षा हो रही है?
  • Is it raining today?
  • क्या मैं अंग्रेजी बोलना नहीं सीख रही है?
  • Am I not learning to speak English?
  • 2. जिन वाक्यों में प्रश्नवाचक शब्द बीच में आते हैं, उन्हें अनुवाद करते समय वाक्य की शुरुआत who/where/when/what/where/how से करते हैं
  • W.H+is/am/are+S+(not)+V4 (ing form)+O+?
  • Ex: कौन अंग्रेजी बोल रहा है?
  • Who is speaking English?
  • वह क्यों नहीं सोयी है?
  • Why is she not sleeping?MIND MAKE UP
 
Top