Menu

IPC Section 420 किसी व्यक्ति फर्म को की सम्पति चाहे वह कैश हो या प्रोपर्टी को धोखे से हथिया लेने से है उदहारण के तौर पर मान लीजिये किसी ने कोई चेक 100 रूपये का दिया और सेकंड पार्टी ने उसको एक लाख रूपये कर लिया तो इस पर सेक्शन u/s @420 लगाया जाता है 

दुसरे उदहारण के तौर पर यदि कोई नौकरी के लिए एग्जाम देता है और सही व्यक्ति की बजाय दूसरा व्यक्ति उस एग्जाम में बैठता है तो उस पर भी धारा 420 लगाई जा सकती है 
या फिर कोई व्यक्ति अपनी प्रोपर्टी को 10 लाख में बेचता है(with agreement) और उसके बाद उस प्रॉपर्टी को 15 लाख में बेचना चाहता है तो उस पर सेक्शन 420 लगाया जा सकता है

यदि हम बात करें आईपिसी (IPC) 420 में सजा की तो उसको इस प्रकार से समझा जा सकता है 
U/S 420 में अपराधी को सात साल की सजा और जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं 

 
Top