Menu

जीमेल के ये 7 स्मार्ट फीचर्स अापके लिए हैं बेहद खास

गूगल की जीमेल सेवा सबसे लोकप्रिय ईमेल सेवा है। जीमेल में कई ऐसे छिपे हुए फीचर हैं जिनके जरिए लोग अपने काम को आसान बना सकते हैं। जानें ऐसे ही खास फीचर्स के बारे में।
1 .लॉग-इन अकाउंट
इस फीचर के जरिए यह जान सकते हैं कि जीमेल अकाउंट कब,कहां लॉगिन हुआ? जीमेल खोलते हैं तो दाहिने ओर नीचे 'डिटेल्स' का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक कर यूजर अपने जीमेल अकाउंट गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं।

2.डेस्कटॉप नोटिफिकेशन
अगर आप कम्प्यूटर पर किसी अन्य सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं और चाहते हैं कि जीमेल में आने वाला हर मेल का नोटिफिकेशन मिले तो इसके लिए डेस्कटॉप नोटिफिकेशन ऑन कर लें। सबसे पहले जीमेल की सेटिंग में जाएं और वहां सबसे पहले दिए गए जनरल टैब में जाकर नीचे स्क्रॉल करें। यहां डेस्कटॉप नोटिफिकेशन का विकल्प मिलेगा। उसे इनेबल कर सेव चेंज कर दें। यह सेवा ऑटोमेटिक चालू हो जाएगी

फर्जी ईमेल से बचने के लिए लैब्स
जीमेल में आने वाले फर्जी ईमेल से बचने के लिए लेबल फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनबॉक्स में किसी ऐसे ईमेल से संदेश आता है जिस पर आपको शक है, तो उसके बारे में पता लगाया जा सकता है। ईमेल पर लॉग इन करने के बाद सेटिंग के विकल्प पर जाएं। इसके बाद 'लैब्स' का विकल्प चुनें। लैब्स में नीचे की ओर 'ऑथेंटिकेशन आइकॉन फॉर वेरिफिाइड यूजर' लिखा होगा। इसे इनेबल करने के बाद इनबॉक्स में जान पहचान वालों के ईमेल दूसरों से अलग दिखेंगे।
1.बिना इंटरनेट एडिट करें अपने मेल
ऑफलाइन रहते हुए भी मेल एडिट करने के लिए जीमेल की सेटिंग में जाएं। वहां ऊपर दाईं ओर दिए गए ऑफलाइन विकल्प पर क्लिक करें। नीचे लॉन्च जीमेल ऑफलाइन का विकल्प आएगा। इस पर क्लिक कर क्रोम स्टोर को खोलें। यहां दाईं ओर विजिट वेबसाइट का बटन होगा। यहां एक नई साइट पर आप जीमेल ऑफलाइन इस्तेमाल करने का फीचर ऑन कर सकते हैं।
2


जीमेल के ये 7 स्मार्ट फीचर्स अापके लिए हैं बेहद खास

गूगल की जीमेल सेवा सबसे लोकप्रिय ईमेल सेवा है। जीमेल में कई ऐसे छिपे हुए फीचर हैं जिनके जरिए लोग अपने काम को आसान बना सकते हैं। जानें ऐसे ही खास फीचर्स के बारे में।
7.लॉग-इन अकाउंट
इस फीचर के जरिए यह जान सकते हैं कि जीमेल अकाउंट कब,कहां लॉगिन हुआ? जीमेल खोलते हैं तो दाहिने ओर नीचे 'डिटेल्स' का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक कर यूजर अपने जीमेल अकाउंट गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं।
6.डेस्कटॉप नोटिफिकेशन
अगर आप कम्प्यूटर पर किसी अन्य सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं और चाहते हैं कि जीमेल में आने वाला हर मेल का नोटिफिकेशन मिले तो इसके लिए डेस्कटॉप नोटिफिकेशन ऑन कर लें। सबसे पहले जीमेल की सेटिंग में जाएं और वहां सबसे पहले दिए गए जनरल टैब में जाकर नीचे स्क्रॉल करें। यहां डेस्कटॉप नोटिफिकेशन का विकल्प मिलेगा। उसे इनेबल कर सेव चेंज कर दें। यह सेवा ऑटोमेटिक चालू हो जाएगी
5.फर्जी ईमेल से बचने के लिए लैब्स
जीमेल में आने वाले फर्जी ईमेल से बचने के लिए लेबल फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनबॉक्स में किसी ऐसे ईमेल से संदेश आता है जिस पर आपको शक है, तो उसके बारे में पता लगाया जा सकता है। ईमेल पर लॉग इन करने के बाद सेटिंग के विकल्प पर जाएं। इसके बाद 'लैब्स' का विकल्प चुनें। लैब्स में नीचे की ओर 'ऑथेंटिकेशन आइकॉन फॉर वेरिफिाइड यूजर' लिखा होगा। इसे इनेबल करने के बाद इनबॉक्स में जान पहचान वालों के ईमेल दूसरों से अलग दिखेंगे।
1.बिना इंटरनेट एडिट करें अपने मेल
ऑफलाइन रहते हुए भी मेल एडिट करने के लिए जीमेल की सेटिंग में जाएं। वहां ऊपर दाईं ओर दिए गए ऑफलाइन विकल्प पर क्लिक करें। नीचे लॉन्च जीमेल ऑफलाइन का विकल्प आएगा। इस पर क्लिक कर क्रोम स्टोर को खोलें। यहां दाईं ओर विजिट वेबसाइट का बटन होगा। यहां एक नई साइट पर आप जीमेल ऑफलाइन इस्तेमाल करने का फीचर ऑन कर सकते हैं।
2.कैनेड रिस्पॉन्सेज
जब बार-बार किसी मेल के रिप्लाई में यूजर को एक ही बात लिखनी हो तो कैनेड रिस्पॉन्स फीचर का इस्तेमाल करें। कैनेड रिस्पॉन्सेज को इनेबल करने के लिए जीमेल की सेटिंग में जाएं। वहां लैब्स के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो नीचे कैनेड रिस्पॉन्स लिखा दिखेगा। इसे इनेबल कर दें।
3.चैट का विकल्प दाहिने ओर पाएं
फिलहाल जीमेल में चैट बार बाईं ओर होता है लेकिन यूजर चाहें तो इसे दाईं ओर कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग में जाएं। यहां 'लैब्स' का चुनाव करें। इस विकल्प में नीचे 'राइट साइड चैट' का विकल्प मिलेगा उसे इनेबल कर दें। चैट विकल्प दाहिने आ जाएगा।
4.भेजा गया मेल 30 सेकंड तक रोकें
किसी ईमेल को रोकने के लिए पहले अनडू फीचर को सेट करें। जीमेल में अनडू फीचर को इनेबल करने के लिए सेटिंग में जाएं। इसमें जनरल टैब का चुनाव करें जहां कुछ नीचे स्क्रॉल करने पर 'अनडू सेंड' का ऑप्शन मिलेगा। इसे इनेबल कर दें।
जब बार-बार किसी मेल के रिप्लाई में यूजर को एक ही बात लिखनी हो तो कैनेड रिस्पॉन्स फीचर का इस्तेमाल करें। कैनेड रिस्पॉन्सेज को इनेबल करने के लिए जीमेल की सेटिंग में जाएं। वहां लैब्स के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो नीचे कैनेड रिस्पॉन्स लिखा दिखेगा। इसे इनेबल कर दें।
3.चैट का विकल्प दाहिने ओर पाएं
फिलहाल जीमेल में चैट बार बाईं ओर होता है लेकिन यूजर चाहें तो इसे दाईं ओर कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग में जाएं। यहां 'लैब्स' का चुनाव करें। इस विकल्प में नीचे 'राइट साइड चैट' का विकल्प मिलेगा उसे इनेबल कर दें। चैट विकल्प दाहिने आ जाएगा।
4.भेजा गया मेल 30 सेकंड तक रोकें

किसी ईमेल को रोकने के लिए पहले अनडू फीचर को सेट करें। जीमेल में अनडू फीचर को इनेबल करने के लिए सेटिंग में जाएं। इसमें जनरल टैब का चुनाव करें जहां कुछ नीचे स्क्रॉल करने पर 'अनडू सेंड' का ऑप्शन मिलेगा। इसे इनेबल कर दें।
 
Top