Menu

GK in Hindi Quiz General Knowledge सामान्य ज्ञान जैसे जब भारत स्वतंत्र हुआ, उस समय SSC Most Asked GK in Hindi Questions Answers.

Q. मोहम्मद बिन तुगलक निपुण था -
1: कला में
2: संगीत में
3: दर्शन में

4: सुलेखन में

Q. भक्ति आन्दोलन का प्रारम्भ किया गया था -
1: अल्वर संतों द्वारा
2: सूफी संतों द्वारा
3: सूरदास द्वारा
4: तुलसीदास द्वारा

Q. राष्ट्रों के मध्य अन्तराष्ट्रीय व्यापार के नियम बनाता है -
1: विश्व बैंक
2: एशियाई विकास बैंक
3: संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
4: विश्व व्यापार संगठन

Q. 'वह जिसके ऊपर हमला किया गया हो' के लिए कौन सा एक शब्द प्रयुक्त होगा?
1: हमलागत
2: आक्रांत
3: घायल
4: हाम्लिक

Q. कपड़ा उद्योग अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
1: नई दिल्ली
2: अहमदाबाद
3: चेन्नई
4: देहरादून

Q. कलपक्कम के 'फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर' में निम्न में से कौन सा शीतलक के रूप में प्रयोग में लाया जाता है?
1: कार्बनडाइऑक्साइड
2: भारी जल
3: गलित सोडियम
4: समुद्री जल

Q. भारत का पहला शेयर बाजार स्थापित हुआ था -
1: कोलकाता में
2: चेन्नई में
3: मुंबई में
4: दिल्ली में

Q. टीपू सुल्तान ने व्यापारिक उद्देश्य से निम्न में से किस देश में अपने दूत नही भेजे?
1: इटली
2: फ़्रांस
3: ईरान
4: टर्की

Q. निम्न में से कौन सा कथन दादाभाई नौरोजी द्वारा प्रतिपादित 'अपवाह सिद्धान्त' के अन्तर्गत आता है -
1: देश के संसाधनों का उपयोग ब्रिटेन के हित में किया जा रहा था
2: भारत की राष्ट्रीय सम्पदा का एक भाग अथवा कुल वार्षिक उत्पादन ब्रिटेन को निर्यात कर दिया जाता था जिसके लिए भारत को कोई वास्तविक प्रतिफल नहीं मिलता था
3: साम्राज्यवादी शक्ति के संरक्षण में ब्रिटिश उद्योगपतियों को भारत में निवेश के अवसर दिये जाते थे
4: भारत में ब्रिटिश सामान का आयात किया जाता था और इस तरह देश को दिन-प्रतिदिन अधिकाधिक गरीब बनाया जाता था

Q. समितियों की क्या विशेषता है?
1: मनुष्यों का समूह
2: संगठन
3: निश्चित उद्देश्य
4: उपरोक्त तीनों विशेषताएँ

Q. किस तोमर शासक ने दिल्ली नगर की स्थापना की?
1: देवराज
2: रुद्राने
3: वज्रात
4: अनंगपाल

Q. किस महाद्वीप का विस्तार उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी तथा पश्चिमी सभी गोलार्द्धों में है और उसमें से होकर कर्क, मकर तथा भूमध्य, तीनों रेखाएँ गुजरती हैं?
1: यूरोप
2: आस्ट्रेलिया
3: आफ्रीका
4: एशिया


Q. 1857 के विद्रोह के परिणामस्वरूप -
1: भारत में ब्रिटिश शासन समाप्त हो गया
2: ईस्ट इण्डिया कम्पनी का शासन समाप्त हुआ
3: विद्रोहियों ने एक बार फिर प्रयत्न किया
4: धार्मिक विद्रोह फिर हुआ

Q. श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की मूर्ति का निर्माण किसने करवाया था?
1: चन्द्रगुप्त मौर्य
2: अमोघवर्ष
3: खारवेल
4: चामुण्डराय

Q. भारत का पहला साइबर ग्रामीण केन्द्रकिस राज्य में संचालित हुआ था? (होटल मैनेजमेंट - 2003)
1: महाराष्ट्र
2: कर्णाटक
3: उत्तर प्रदेश
4: आंध्र प्रदेश

Q. किस गैस को नोबल गैस के नाम से जाना जाता है?
1: हाईड्रोजन
2: कार्बन मोनोऑक्साइड
3: नाइट्रोजन
4: हीलियम

Q. भारतीय मानक समय है -
1: GMT + 07:30
2: GMT + 06:30
3: GMT + 04:30
4: GMT + 05:30

Q. निम्न में से कौन सा सही सुमेलित है -
1: डॉ प्रमोद करण सेठी - जयपुरी कृत्रिम पैर
2: डॉ. अब्दुल कलाम - विकास अर्थशास्त्र
3: डॉ. मालकम आदिशेषैया - सहकारी आन्दोलन
4: डॉ कुरियन - अन्तरिक्ष विज्ञान

Q. नमक सत्याग्रह के समय जब गांधीजी गिरफ्तार कर लिए गए उस समय किसने आंदोलन के नेता के रूप में उनका स्थान लिया था?
1: जवाहर लाल नेहरू
2: सरदार पटेल
3: अबुल कलम आज़ाद
4: अब्बास तैयब जी

Q. किस भारतीय राष्ट्रवादी नेता ने जर्मनी और ब्रिटेन के बीच युद्ध को ऐसे ईश्वर प्रदत्त अवसर के रूप में देखा, जिसमें भारतीयों को उस स्थिति का अपने हित में लाभ उठाने का मौका मिलता?
1: मोहम्मद अली जिन्ना
2: जवाहर लाल नेहरू
3: सुभाष चन्द्र बोस
4: सी. राजगोपालाचारी

Q. ब्रिटिश पार्लियामेन्ट द्वारा 1773 का रेग्युलेटिंग एक्ट पारित किया गया था -1. ईस्ट इण्डिया कम्पनी के अधीनस्थ क्षेत्रों के प्रशासन पर पार्लियामेन्ट का नियन्त्रण स्थापित करने के लिए2. बंगाल के गवर्नर को बंगाल का गवर्नर जनरल बनाने के लिए3. भारत में प्रशासन की द्वित्व प्रणाली समाप्त करने के लिएउपरोक्त तीनों में स कौन-कौन से कथन सही हैं?
1: 1, 2 और 3
2: 1 और 2
3: 2 और 3
4: 1 और 3

Q. संसार के सात आश्चर्यों में से कौन सा आश्चर्य माया सभ्यता के गौरवपूर्ण काल की याद दिलाता है?
1: चिचेन इत्जा (Chichen Itza)
2: माचू पिच्चू (Machu Picchu)
3: जार्डन का पेट्रा’ (Petra)
4: क्राइस्ट द रिडीमर (Christ the Redeemer)

Q. निम्न में से किन्होंने क्रान्तिकारियों के एक गुपंत संगठन 'अभिनव भारत' की स्थापना की थी -
1: अरविन्द घोष
2: शचीन्द्र सान्याल
3: सूर्य सेन
4: वी.डी. सावरकर

Q. 'पंचवटी' खण्डकाव्य की रचयिता कौन हैं?
1: सियारामशरण गुप्त
2: जयशंकर प्रसाद
3: मैथिलीशरण गुप्त
4: महादेवी वर्मा

Q. क्रिकेट वर्ल्ड कप का पूर्व नाम क्या था?
1: प्रुडेंशियल वर्ल्ड कप
2: प्रुडेंशियल चेम्पियन ट्रांफी
3: प्रुडेशियल क्रकेट ट्राफ़ी
4: प्रुडेंशियल सीरीज कप

Q. अंकों के बायनरी पद्धति में कितने अंक होते हैं?
1: 10
2: 8
3: 4
4: 2

Q. हमारे राष्ट्रध्वज में कुल कितने रंग हैं?
1: 3
2: 4
3: 5
4: 6

Q. इनमें से कौन सा `जैविक रूप` से नष्ट नहीं होता है ?
1: चमड़ा
2: साबुन
3: गोबर
4: शीशा (ग्लास)

Q. 8 कि.मी./घण्टे की चाल से दौड़ते हुए चोर का पीछा 10 कि.मी./घण्टे की चाल से दौड़ता पुलिस वाला कर रहा है। यदि चोर पुलिस से 100 मीटर आगे है तो चोर को पकड़ने में पुलिस वाले को कितना समय लगेगा?
1: 2 मिनट
2: 3 मिनट
3: 6 मिनट
4: 10 मिनट

Q. मृगतृष्णा (Mirage) उदाहरण है -
1: प्रकाश के अपवर्तन का
2: प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का
3: प्रकाश के विक्षेपण का
4: प्रकाश के विवर्तन का

Q. संगमरमर किस प्रकार की चट्टान है?
1: कायान्तरित चट्टान
2: अवसादी चट्टान
3: आग्नेय चट्टान
4: तल छटीन चट्टान

Q. सहिष्णुता, उदारता और करुणा के त्रिविध आधार पर राजधर्म की स्थापना किसने की?
1: अशोक
2: अकबर
3: शिवाजी
4: रणजीत सिंह

0 comments:

Post a Comment

 
Top