तो आज के लिए करंट अफेयर्स है इस प्रकार से
1. एक जुलाई से आईटी रिटर्न के लिए क्या अनिवार्य किया है?
2. एक अप्रैल से एसबीआई में कितने बैंकों का विलय होगा?
3. आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर कौन सा स्पिनर है?
4. अंबाला में शुरू हुए भारत केसरी दंगल में कुल कितने नकद पुरस्कार दिए जाएंगे?
5. एक अप्रैल से कितने से ज्यादा के नकद भुगतान पर 100 फीसदी जुर्माना लगेगा?
6. ओलंपिक में एथलेटिक्स के लिए किन्हें पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है
7. पाकिस्तान के नए विदेश सचिव कौन बने हैं?
8. किस देश ने आठ देशों से आने वाली उड़ानों में लैपटॉप और टेबलेट आदि पर प्रतिबंध लगाया है?
9. फोर्ब्स की सूची में दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है?
10. अबकी बार किस राज्य ने विजय हजारे ट्रॅाफी जीती हैं?
उत्तर इस प्रकार से हैं
1.आधार कार्ड 2. पांच 3. रविंद्र जडेजा 4. 1.75 करोड़ 5. दो लाख 6. पिटी उषा और अंजू बाॅबी जार्ज 7. तहमीना जांजुआ 8 अमेरिका 9.बिल गेट्स 10. तमिलनाडू
0 comments:
Post a Comment