Menu

Read Current Affairs for all Competitive Exams SSC, Banking
1. नक्सलियों ने सोमवार को कहां घात लगाकर सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया था। 
2. कौन से राज्य की पुलिस बच्चों के बीच अपनी छवि सुधारने के लिए थानों की दीवारों पर मिक्की माउस बनाएगी। 
3. जिस पिस्तौल से भगत सिंह ने सांडर्स को मारा था, वह पिस्तौल प्रदर्शनी के लिए किस म्यूजियम में रखी जाएगी। 
4. किस देश में आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्री सेना अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया है। 
5. पाकिस्तान के कौन से किक्रेटर टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने है। 
6. बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया का अध्यक्ष किसे चुना गया है। 
7. 14 मई से किन चार राज्यों में मिशन इंद्रधनुष अभियान शुरू होगा। 
8. किस जिले में 10 नए पुलिस थाने बनाए जाएंगे। 
9. हाईकोर्ट ने किन शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा पर रोक लगाई है। 
10. किस अभिनेता-निर्देशक को 2016 का दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिलेगा। 

Read Current Affairs for all Competitive Exams SSC, Banking


1. सुकमा, छत्तीसगढ़ 2. केरल 3. हुसैनीवाला म्यूजियम, जालंधर 4. अफगानिस्तान 5. यूनुस खान 6. हेमंत बिस्वा को 7. नूह, पलवल, रोहतक गुडगांव में 8. गुरुग्राम में 9. आर्ट एंड क्राफ्ट 10. विश्वनाथ को 

0 comments:

Post a Comment

 
Top