Menu

current affairs 2017 in hindi
1. हरियाणा पुलिस भर्ती के फिजिकल में अब रेस कितने किलोमीटर की होगी? 
2. किस देश ने विदेशी कामगार वीजा 457 रद्द किया है? 
3. सीबीएसई के स्कूलों में 10वीं तक कौनसा विषय पढ़ना अनिवार्य हो सकता है? 
4. यूएस ओपन कराटे चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने कितने मेडल जीते हैं? 
5. राष्ट्रीय हाई स्पीड रेल कार्पोरेशन के एमडी कौन बने हैं? 
6. हरियाणा सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन कौन बने हैं? 
7. आरबीआई ने किस क्षेत्र के हालात खराब बताते हुए कर्ज समीक्षा को कहा है? 
8. किस पूर्व न्यायाधीश को पुलिस शिकायत प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? 
9. तियांझू-1 स्वतंत्र रूप से किस देश द्वारा विकसित पहला मालवाहक अंतरिक्ष यान है? 
10. सयुंक्त सचिव से नीचे के पद पर नियुक्ति के लिए अब किसकी स्वीकृति की आवश्यकता होगी? 

उत्तर: Current affairs 2017 in hindi 


1. 2.5 किलोमीटर 2. आॅस्ट्रेलिया 3. हिंदी 4. 11 मेडल 5. अचल खरे 6. धनेश अदलक्खा 7. टेलीकाॅम क्षेत्र 8. एमएस चौहान 9. चीन 10. मंत्रिमंडल 

0 comments:

Post a Comment

 
Top