Menu

latest daily current affairs hindi
1. हरियाणवी फिल्म महोत्सव में हरियाणा के कलाकारों को कौनसा अवार्ड मिलेगा? 
2. हरियाणा के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता कितना दिया गया है? 
3. केन्द्र कैबिनेट ने स्टाॅक एक्सचेंजों में कितने सीपीएसई लिस्टिंग की मंजूरी दी है? 
4. हरियाणा की रेसलर साक्षी मलिक काे किस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है? 
5. ड्राफ्ट गंगा तैयार करने के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष कौन है? 
6. पेट्रोलियम मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम खरीदारी की नीति कितने वर्ष लागू रहेगी? 
7. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी कहां स्थापित होगा? 
8. टीपीएस के तहत कितने करोड़ के निर्यातक दावों को रिफंड प्रस्तावों की मंजूरी दी है? 
9. केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने भारत और किस देश के मध्य न्याय क्षेत्र में समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है? 
10. केंद्रीय मंत्रीमंडल ने बंगलादेश के साथ किस क्षेत्र में सहयोग के एफओयू पर हस्ताक्षर की मंजूरी दी है? 



Answers for 18 April 2018 Daily Current affairs 

1. ओमपुरी लाइफटाइम अवार्ड 2. चार प्रतिशत 3. 11 को 4. पद्मश्री 5. जस्टिस मालवीय 6. पांच वर्ष 7. विशाखापट्टनम 8. 2700 करोड़ 9. ट्यूनीशिया 10. हाइड्रोकार्बन 

0 comments:

Post a Comment

 
Top