Menu

2017 april current affairs gk
1. ओलिंपियन रेसलर साक्षी मलिक की शादी रेसलर सत्यव्रत से कितनी तारीख को होगी? 
2. विश्व खाद्य कार्यक्रम का नया कार्यकारी निदेशक किसे बनाया गया है? 
3. 100 करोड़ की लागत से पशु अस्पताल कौन सा समुह बना रहा है। 
4. जीएसटी का पूरा नाम क्या है। 
5. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किस क्रिकेटर पर एक साल का बैन लगाया है। 
6. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत कौन से स्थान पर है, इसके लिए कितने पैसे मिले हैं? 
7. किस क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और बवेरिया संयुक्त दल का गठन करेंगे? 
8. किस संस्थान के निदेशक रणदीप गुलेरिया को राष्ट्रपति ने डा. बीसी राॅय पुरस्कार से सम्मानित किया है? 
9. मौजूदा वित्त वर्ष 2016-17 में फरवरी अंत तक भारत ने करीब कितने करोड़ यूनिट बिजली का एक्सपोर्ट किया है? 
10. भारत ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती सीरीज में मैन ऑफ सीरीज सम्मान किसे मिला? 


1. दो अप्रैल 2. डेविड बीसले 3. टाटा ट्रस्ट 4. वस्तु एवं सेवा कर 5. गेंदबाज मोहम्मद इरफान 6. प्रथम, 6 करोड़ रुपए 7. जल 8. एम्स 9. 580 करोड़ यूनिट 10. रविंद्र जडेजा 

0 comments:

Post a Comment

 
Top