Menu

current-affairs-gk-hindi
1. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ब्रांड एंबेसेडर किसे बनाया गया है? 
2. खेल संबंधों को मजबूत बनाने के लिए किन दो देशों के बीच पांच खेल समझौते हुए हैं? 
3. किस देश की फुटबाल टीम की बस पर हमला हुआ है? 
4. हरियाणा में यूपी के एंटी राेमियो की तर्ज पर कौनसा ऑप्रेशन चलाया गया है? 
5. हरियाणा में स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 12वीं के परीक्षा परिणाम में किस कार्ड नं. को जरूरी किया है? 
6. बुधवार को किस पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन हुआ? 
7. पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए भारतीय नागरिक कुलभूषण किस विभाग से रिटायर्ड अधिकारी हैं? 
8. केंद्र ने किस प्रदेश में उग्रवादियों के खात्मे के लिए सुप्रीम कोर्ट से सेना को हथियार चलाने की इजाजत मांगी? 
9. सुप्रीम कोर्ट में एसवाईएल पर सुनवाई कब होगी? 
10. किस राज्य में स्कूल की मनमानी फीस पर पाबंदी लगाने के लिए विधेयक पास हुआ? 

Answer for 14 April Current Affairs  Daily Update Capsule


1. हरभजन सिंह 2. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3. जर्मनी 4. ऑप्रेशन दुर्गा 11 कर्मचारी सस्पेंड किए 5. आधार कार्ड नं. 6. डॉ. अखिलेश दास 7. भारतीय जल सेना के 8. मणिपुर 9. 27 अप्रैल को 10. गुजरात में। 

0 comments:

Post a Comment

 
Top