Menu

daily current-affairs-gk-april-17
1. उत्तर प्रदेश के महाधिवक्ता कौन बने हैं? 
2. ऐतिहासिक मेहरानगढ़ किला कहां स्थित है? 
3. अमेरिका ने अफगानिस्तान पर कौन सा बम गिराया है? 
4. आशा पारेख की आत्मकथा का क्या नाम हैं? 
5. यूपी के किस जिले से सटी नेपाल सीमा विवाद के लिए लिखित में सहमती बनी है? 
6. रिजर्व बैंक ने उत्तराखंड में किस जगह बैंकिंग लोकपाल कार्यालय खोला है? 
7. किस माइक्रो फाइनेंस को स्माल बैंक की अनुमति मिली है? 
8. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला एस्ट्रोनॉट कौन हैं? 
9. आईआईटी में जैंडर गैप कम करने के लिए गर्ल्स की कितने प्रतिशत सीटें बढ़ाई जाएंगी? 
10. किस ग्रह पर दो साल पुराने ज्वालामुखी पाए गए हैं? 
उत्तर 

1. राघवेंद्र सिंह 2. जोधपुर, राजस्थान 3. मदर ऑफ आल बाॅम्ब 4. हिट गर्ल 5. लखीमपुर खीरी 6. देहरादून 7. उत्कर्ष 8. पैगी विस्टन 9. 20 प्रतिशत 10. मंगल 

0 comments:

Post a Comment

 
Top