Menu

1. यदि 75 में किसी संख्या का 75% जोड़ने पर वहीं संख्या प्राप्त हो, तो वह संख्या क्या होगी?
(а) 60 (b) 400
(c) 300 (d) 360
जवाबः (c)
MATH REASONING QUESTIONS AND SOLUTIONS
2. दो संख्याओं का योगफल 15 तथा इनके वर्गों का योगफल 113 है। इन संख्याओं का गुणनफल क्या होगा?
(a) 48 (b) 56
(c) 54 (d) 50
जवाबः (b)
MATH REASOSNING
3. किसी संख्या के एक-तिहाई के एक-चौथाई का दो-तिहाई 6 है, तो वह संख्या क्या है?
 (a) 78 (c) 144
(b) 108 (d) 96
जवाबः(B)
MATH REASOSNING SOLUTIONS 3
4. किसी संख्या के 5 गुणे में 6 जोड़ने पर 116 प्राप्त होता है वः संख्या कौनसी है?
(a) 22 (b) 19
 (c) 11 (d) 10
जवाबः (a)
MATH REASONING HINDI
5. एक त्रिभुज के तीनों कोणों का अनुपात 1 : 2 : 3 है। त्रिभुज का सबसे बड़ा कोण कौन-सा होगा?
(a) 45 (b) 750
(c) 90 (d) 105
जवाबः (c)
MATH REASONING HINDI
6. यदि किसी संख्या में 40% की कमी की जाती है, तो वह किसी दूसरी संख्या का दो-तिहाई बन जाती है, पहली संख्या का दूसरी संख्या से अनुपात क्या होगा?
(a) 1: 3 (b) 2: 3
(c) 5:3 (d) 3 : 5
जवाबः (c)
MATH REASONING HINDI
7. किसी बर्तन में 5 लीटर दूध तथा 1 लीटर पानी का मिश्रण है। इसमें जल की कितनी मात्रा और मिलाई जाए कि मिश्रण में दूध और जल का अनुपात 2:1 हो जाए?
(a) 1.5 लीटर (c) 2.5 लीटर
(b) 2 लीटर (d) 5 लीटर
MATHEMATICS REASONING SSC UPSC
8. रश्मि तथा शशि की आयु का अनुपात 3:8 है तथा उनकी आयु का अंतर
25 वर्ष है, तो शशि की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 40 वर्ष (b) 45 वर्ष
(c) 25 वर्ष (d) 60 qef
जवाबः (a)
MATHEMATICS REASONING QUESTIONS

0 comments:

Post a Comment

 
Top