Menu

reasoning questions
1. दिए गए वैकल्पिक शब्दों में से वह शब्द, जो DETERMINATION शब्द के वर्ण का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है। 
(a) DETENTION (b) DESTINATION
(c) TREMINATE (d) DOMINATE

2. 'OLBT" वर्णों में प्रत्येक वर्ण का केवल एक बार प्रयोग करके अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?
(a) कोई नहीं (b) एक
(c) दो (d) तीन

3. यदि शब्द ADVICES के प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार अगले अक्षर से परिवर्तित करे और प्रत्येक संख्या को पिछले अक्षर से परिवर्तित कर दें और फिर इस प्रकार बनाए गए शब्द के अक्षरों की वर्णमाला क्रम में बायें से दायें लगाया जाए तो निम्न में दायें से तीसरा अक्षर कौन-सा होगा?
(a) J (b) C
(c) D (d) F 

4 शब्द "ENDANGER" से कितने पूरक शब्द बनाए जा सकते हैं। शब्द के वणों का क्रम बदले बिना तथा एक वर्ण का एक ही बार प्रयोग करके? 
(a) कोई नहीं (b) एक
(c) दो (d) तीन

5. निम्न प्रश्न में चिन्हों के दाई व बाई ओर के अक्षरों के संबंध के आधार पर चिन्ह (?) के स्थान पर लुप्त अक्षरों को चुनिए। DARE: ADER:: REEK : ?
(a) EEKR (b) EKER
(c) ERKE (d) EERK


6. चिड़िया का संबंध पक्षी से है। उसी प्रकार सेब का संबंध...से है? 
(A) संतरा (B) छिलका 
(C) नाशपाती (d) फल


7. एक घन के सभी फलकों को लाल रंगा गया है। इसे 64 छोटे घनों में बराबर आकार में काटते हैं। अब इस आधार पर, प्रश्न का उत्तर दें। कितने घनों के तीन फलक रंगीन है? 
(a) 24 (b) 16
(c) 8 (d) 30


8. एक 4 सेमी के घन को इस प्रकार रंगा गया है कि उसके दो विपरीत पृष्ठों पर लाल रंगा है तथा दो संलग्न पृष्ठों पर हरा रंगा है। बाकि दो पृष्ठों पर रंग नहीं है। अब, घन को छोटे-छोटे घनों जिनकी प्रत्येक भूजा 1 सेमी है, में काटते हैं। कितने घनों के पृष्ठों पर कम से कम लाल हरा है?
(a) 18 (b) 22
(c) 28 (d) 32


निर्देश (09 से 12): दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या युग्म चुनिए।
9. (a CX (b) SH 
  (c) TF (d) VE


10. (a) MJ (b) HE 
   (c) PS (d) LN 


11. (a) HGFE (b) WXYZ 
  (c) PONIM (d) UTSR 


12. (a) (52, 156) (c) (56, 168)
   (b) (54,162) (d) (58, 184)

0 comments:

Post a Comment

 
Top