Menu

Daily Current Affairs for 18 May 2017
1. किस राज्य की सरकार गंभीर बीमारियों के लिए निशुल्क परीक्षण उपलब्ध कराएगी? 
2. किस राज्य में शनिवार को नो बैग डे मनाया जाएगा? 
3. किस प्रदेश सरकार ने स्थानीय उद्यमियों के लिए दीन दयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना शुरू की है? 
4. यूरोप समेत दुनिया के कई देशों में किस साइबर वायरस का अटैक हुआ है? 
5. प्रधानमंत्री ने 1 मई 2016 को किस जगह से उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया था? 
6. हेपेटाइट्स जागरूकता कार्यक्रम के लिए डब्ल्यूएचओ ने किसे सद्भावनादूत बनाया है? 
7. किस टीम ने 5 वीं बार इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीता है? 
8. किन्हें भारत का रक्षा सचिव नियुक्त किया गया है? 
9. प्लासी का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था? 
10. ऐसा केंद्र शासित प्रदेश जिसकी विधानसभा है? 

Daily Current Affairs for 18 May 2017

1. महाराष्ट्र 2. उत्तर प्रदेश 3. अरुणाचल प्रदेश 4.रेनसमवेयर वायरस 5. बलिया 6. अमिताभ बच्चन 7. चेल्सी 8. संजय मित्रा 9. 1757 में 10. दिल्ली 

0 comments:

Post a Comment

 
Top