Menu

कैलंडर (Calendar)
Short Tricks to solve Time and Calendar related questions in hindi

महत्वपूर्ण तथ्य कैलंडर दिन, महीना एवं वर्ष के बीच आपसी संबंध प्रदर्शित करने का तरीका है। प्रत्येक वह वर्ष जो चार से विभाजित हो जाए वह लीप वर्ष होता है। तथा अन्य सभी साधारण वर्ष होते हैं। साधारण वर्ष में कुल 52 हफ्ते और 1 दिन होते हैं तथा एक लीप वर्ष में 52 हफ्ते और 2 अतिरिक्त दिन होते हैं। दूसरे शब्दों में वह वर्ष जो 4 से पूर्णत: विभाजित होता है अथवा शताब्दी वर्ष जो 400 से पूर्णतः विभाजित हो जाते हैं, लीप वर्ष कहलाते हैं जैसे: 1996,वर्ष में 365 दिन होते हैं और लीप वर्ष में 366 दिन अर्थात एक 2000, 2004, 2016 आदि
अभ्यासार्थ सवाल
Q: किसी लीप वर्ष में फरवरी का पहला दिन किस महीने के पहले दिन के समान होता है?
(a) अगस्त (b) सितंबर (c) जनवरी (d) मार्च
जवाबः (a) किसी लीप वर्ष में फरवरी का पहला दिन उस वर्ष के अगस्त के पहले दिन के समान होता है।

Q: यदि किसी महीने में 4 दिन बाद 5 तारीख को गुरुवार आता है, तो उस महीने की 28 तारीख को कौन-सा दिन आएगा?
(a) रविवार (b) शनिवार (c) शुक्रवार (d) सोमवार
जवाबः (b) 5वीं, 12वीं, 19वीं व 26वीं तारीख को गुरुवार होगा। अत: 28वीं तारीख को शनिवार होगा।

Q: यदि किसी माह की 10वीं तारीख, रविवार के तीन दिन पहले पड़ती हो, तो दूसरी तारीख किस दिन पड़ेगी?
(a) मंगलवार (b) शुक्रवार (c) बुधवार (d) गुरुवार
जवाबः (c) रविवार के तीन दिन पहले गुरुवार होगा। अत: 10 तारीख को गुरुवार होगा। इसलिए (10-7)=3 तारीख को गुरुवार होगा। इसलिए 2 तारीख को बुधवार होगा।

Q: निम्न में से कौन-सा लीप वर्ष नहीं है?
(a) 1760 (b) 1800 (c) 1600 (d) सभी हैं।
जवाबः (b) सन् 1800 शताब्दी वर्ष है। यह 400 से विभाज्य नहीं है। इसलिए यह लीप वर्ष नहीं है।

Q: यदि माह का चौथा दिन शुक्रवार है, तो निम्नलिखित में से उस माह के 12वें दिन से 15वां दिन कौन-सा होगा? (a) शुक्रवार (b) सोमवार (c) रविवार (d) शनिवार
जवाबः (c) यदि माह की 4 तारीख को शुक्रवार है, तो माह की 11वीं,18वीं तथा 25वीं तारीख को शुक्रवार होगा। इसलिए 12वें दिन से 15वां दिन अथति 27 तारीख को रविवार होगा।

Q: निम्न में से कौन-सा दिन शताब्दी का अंतिम दिन नहीं होगा?
(a) रविवार (b) सोमवार (c) बुधवार (d) शनिवार
जवाबः(d) शनिवार किसी शताब्दी वर्ष का अंतिम दिन नहीं होता है।

Q: 30 दिन के एक माह में पांच शनिवार हैं, माह का प्रथम दिन क्या होगा?
(a) रविवार (b) शुक्रवार (c) बुधवार (d) सोमवार
जवाबः(b) यदि महीने का पांचवा शनिवार 30 तारीख को पड़े, तो पहला शनिवार महीने की 30-28=2 तारीख को पड़ेगा। इसलिए महीने का पहला दिन शुक्रवार होगा।

Q: शुक्रवार को एक नियोजित सम्मेलन स्थान पर पहुंचकर मैने जाना कि मैं निर्धारित दिन के दो दिन पूर्व ही पहुंच गया। यदि मैं आगामी बुधवार को वहां पहुंचता, तो कितने दिन की देरी हुई होती?
(a) 1 दिन (b) 2 दिन
(c) 3 दिन (d) 4 दिन
जवाबः (c) शुक्रवार को पहुंचने पर ज्ञात होता है कि निर्धारित दिन से 2 दिन पहले पहुंच गए अतः नियत दिन रविवार था। क्योंकि नियत दिन रविवार था और मैं अगामी बुधवार को पहुंचता, तो तीन दिन की देरी होती। अर्थात रविवार+3-बुधवार

Q: यदि माह की 9 तारीख सोमवार के ठीक पहले वाले दिन पड़ती है, तो माह की एक तारीख किस दिन पड़ेगी?
(a) शनिवार (b) सोमवार (c) रविवार (d) बुधवार
जवाबः(a) माह की 9 तारीख = सोमवार-1 दिन = रविवार माह की 2 तारीख भी रविवार ही होगा माह की 1 तारीख को शनिवार होगा

2 comments:

 
Top