माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word), एक्सेल (Excel), पावरप्वाइंट (PowerPoint) आदि में एक फीचर है-मैक्रो (Macro)। असल में यह एक छोटा-सा सॉफ्वेयर (Software) टूल (Tool) जैसा है जिसे कोई भी यूजर खुद ही बना सकता है। अगर आपको कोई प्रक्रिया बार-बार करनी पड़ती है, तो आप मैक्रो (Macro) बना सकते हैं जो वहकाम आपके लिए खुद करता रहेगा। हर बार लंबी प्रक्रिया पूरी करने की बजाय आपको अगर कुछ करना होगा, तो बस एक माउस क्लिक (Mouse Click)। मान लीजिए, आपको बार-बार कुछ ऐसे पत्र भेजने पड़ते हैं, जिनकी ऊपर और नीचे की सामग्री समान रहती है। हर बार टाइप करने या कहीं से बारबार कॉपी, पेस्ट करने की बजाय आप मैक्री का इस्तेमाल कर सकते हैं।
असल में मैक्रो (Macro) एक ऐसी सुविधा है, जो वर्ड, एक्सेल (Excel), पावरप्वाइंट (PowerPoint) आदि में यूजर (User) द्वारा अंजाम दी जानेवाली किसी भी प्रक्रिया को ठीक उसी तरह, ऑटोमैटिक (Automatic) ढंग से दोहराने में सक्षम है। जब आप कोई मैक्रो (Macro) बनाना शुरू करते हैं, तो आपके द्वारा पूरी की जाने वाली हर प्रकिया की रिकॉर्ड कर मैको की शक्ल में सहेज लिया जाता है, भले ही वह प्रक्रिया दस सेकड की हो या दस मिनट की। समझिए कि पूरी प्रक्रिया एक छोटे से आइकन में कैद हो गई। अब जब चाहें, जहां चाहें, एक क्लिक में वही काम फिर से पूरा कर डालिए।
कैसे बनता है।मैको
मान लीजिए आपको अपनी फर्म, स्कूल या किसी भी संगठन का लेटरहेड (LetterHead) बनाना है। आमतौर पर लोग एक लेटरहैड बनाकर उसकी फॉर्मेटिंग (Formattting) को कॉपी पेस्ट (Copy Paste) करके इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मैक्रो (Macro) यह काम बहुत आसान बना देता है।
एक नया वर्ड डॉक्यूमेंट बनाइए। वर्ड के रिबन में व्यूमेन्यू (Ribbon Viewmenu) पर जाकर जहां मैक्रीज (Macros)लिखा है, उसके नीचे बने छोटे से तीर के निशान पर क्लिक कीजिए। अब रिकॉर्ड मैक्रो (Macro) पर क्लिक कीजिए। एक छोटा-सा बॉक्स खुलेगा, जिसमें आप अपने मैक्रो (Macro) को एक नाम दे सकते हैं।
इसी बॉक्स में नीचे आप बता सकते हैं कि यह मैक्रो (Macro) सिर्फ इसी दस्तावेज में इस्तेमाल होना है या इसका प्रयोग दूसरे दस्तावेजों में भी किया जा सकता है। यहां 'ऑल डॉक्यूमेंट्स" पहले से सलेक्ट होगा, उसे बूंडी रहने दीजिए। यहां आपसे पूछा जाएगा कि इस मैक्रो (Macro) को चलाने के लिए माउस का इस्तेमाल करना चाहते हैं या कीबोर्ड का।
जब आप माउस क्लिक (Mouse Click) को चुनेंगे तो एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें आपको सुविधा दी जाएगी कि आप चाहें तो अपने मैक्रो (Macro) को क्विक एक्सेस टूल (Tool)बार में जोड़ सकते हैं। यह वर्ड, एक्सेल (Excel), पावरप्वाइंट (PowerPoint) में सबसे ऊपर बायीं ओर दिखने वाला टूल (Tool)बार है, जिसमें चुनिंदा फीचर्स के आइकन होते हैं।
अब जो बॉक्स खुलता है, उसमें दो खाने दिखाई देंगे। आपका मैक्री बायीं ओर के खाने में है। बीच में दिया गया बटन दबाकर इसे दायीं ओर के खाने में ले जाइए।
अपने मैक्रो (Macro) को सलेक्ट कीजिए और नीचे दिए मॉडिफाइ बटन पर क्लिक कीजिए। इससे एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें बहुत सारे आइकन दिखाई देंगे। इनमें से जिसे चुनेंगे, वह आपके मैक्रो (Macro) का आइकन बन जाएगा। आप देखेंगे कि आपका मैक्रो (Macro)क्विक एक्सेस टूल (Tool)बार में शामिल हो गया है।
मैको में मनचाही प्रकिया को रिकॉर्ड करना
अब आप जो भी करेंगे, वह प्रक्रिया आपके मैक्री के भीतर रिकॉर्ड होने लगेगी। इन्सर्टमेन्यू में जाकर header नामक बटन चुन लीजिए। इससे आपके दस्तावेज के हैडर में प्लेसहोल्डर (Placeholder) बन जाएगा, जहां आप अपनी फर्म का लोगो और नाम आदि लिख सकते हैं।
इन्सर्ट मेन्यू में क्लिक करके पिक्चर्स पर क्लिक कीजिए और अपने कंप्यूटर में रखा लोगो चुन लीजिए। यह हैडर में शामिल हो जाएगा। अब अपनी फर्म का नाम मनचाहे फॉन्ट और आकार में टाइप कर लीजिए और उसके नीचे पता, फोन नंबर, ईमेल एड़ेस आदि छोटे फॉन्ट में लिख लीजिए।
हैडर को बंद कर दीजिए और फिर से व्यूमेन्यू में जाकर मैक्रो (Macro)ज के पास दिए तीर के निशान को क्लिक कीजिए और अब 'स्टॉप रिकॉर्डिंग' पर क्लिक कीजिए। आपका मैक्रो (Macro) बनकर तैयार है। अब नया पेज खोलिए और क्विक एक्सेस बार में बने अपने मैक्रो (Macro) के निशान पर क्लिक कीजिए। आप देखेंगे कि आपकी फर्म का लेटरहैड अपने आप बन गया है। जितनी बार, जितने दस्तावेजों में चाहें, आप इस मैक्रो (Macro) का इस्तेमाल कीजिए।
असल में मैक्रो (Macro) एक ऐसी सुविधा है, जो वर्ड, एक्सेल (Excel), पावरप्वाइंट (PowerPoint) आदि में यूजर (User) द्वारा अंजाम दी जानेवाली किसी भी प्रक्रिया को ठीक उसी तरह, ऑटोमैटिक (Automatic) ढंग से दोहराने में सक्षम है। जब आप कोई मैक्रो (Macro) बनाना शुरू करते हैं, तो आपके द्वारा पूरी की जाने वाली हर प्रकिया की रिकॉर्ड कर मैको की शक्ल में सहेज लिया जाता है, भले ही वह प्रक्रिया दस सेकड की हो या दस मिनट की। समझिए कि पूरी प्रक्रिया एक छोटे से आइकन में कैद हो गई। अब जब चाहें, जहां चाहें, एक क्लिक में वही काम फिर से पूरा कर डालिए।
कैसे बनता है।मैको
मान लीजिए आपको अपनी फर्म, स्कूल या किसी भी संगठन का लेटरहेड (LetterHead) बनाना है। आमतौर पर लोग एक लेटरहैड बनाकर उसकी फॉर्मेटिंग (Formattting) को कॉपी पेस्ट (Copy Paste) करके इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मैक्रो (Macro) यह काम बहुत आसान बना देता है।
एक नया वर्ड डॉक्यूमेंट बनाइए। वर्ड के रिबन में व्यूमेन्यू (Ribbon Viewmenu) पर जाकर जहां मैक्रीज (Macros)लिखा है, उसके नीचे बने छोटे से तीर के निशान पर क्लिक कीजिए। अब रिकॉर्ड मैक्रो (Macro) पर क्लिक कीजिए। एक छोटा-सा बॉक्स खुलेगा, जिसमें आप अपने मैक्रो (Macro) को एक नाम दे सकते हैं।
इसी बॉक्स में नीचे आप बता सकते हैं कि यह मैक्रो (Macro) सिर्फ इसी दस्तावेज में इस्तेमाल होना है या इसका प्रयोग दूसरे दस्तावेजों में भी किया जा सकता है। यहां 'ऑल डॉक्यूमेंट्स" पहले से सलेक्ट होगा, उसे बूंडी रहने दीजिए। यहां आपसे पूछा जाएगा कि इस मैक्रो (Macro) को चलाने के लिए माउस का इस्तेमाल करना चाहते हैं या कीबोर्ड का।
जब आप माउस क्लिक (Mouse Click) को चुनेंगे तो एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें आपको सुविधा दी जाएगी कि आप चाहें तो अपने मैक्रो (Macro) को क्विक एक्सेस टूल (Tool)बार में जोड़ सकते हैं। यह वर्ड, एक्सेल (Excel), पावरप्वाइंट (PowerPoint) में सबसे ऊपर बायीं ओर दिखने वाला टूल (Tool)बार है, जिसमें चुनिंदा फीचर्स के आइकन होते हैं।
अब जो बॉक्स खुलता है, उसमें दो खाने दिखाई देंगे। आपका मैक्री बायीं ओर के खाने में है। बीच में दिया गया बटन दबाकर इसे दायीं ओर के खाने में ले जाइए।
अपने मैक्रो (Macro) को सलेक्ट कीजिए और नीचे दिए मॉडिफाइ बटन पर क्लिक कीजिए। इससे एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें बहुत सारे आइकन दिखाई देंगे। इनमें से जिसे चुनेंगे, वह आपके मैक्रो (Macro) का आइकन बन जाएगा। आप देखेंगे कि आपका मैक्रो (Macro)क्विक एक्सेस टूल (Tool)बार में शामिल हो गया है।
मैको में मनचाही प्रकिया को रिकॉर्ड करना
अब आप जो भी करेंगे, वह प्रक्रिया आपके मैक्री के भीतर रिकॉर्ड होने लगेगी। इन्सर्टमेन्यू में जाकर header नामक बटन चुन लीजिए। इससे आपके दस्तावेज के हैडर में प्लेसहोल्डर (Placeholder) बन जाएगा, जहां आप अपनी फर्म का लोगो और नाम आदि लिख सकते हैं।
इन्सर्ट मेन्यू में क्लिक करके पिक्चर्स पर क्लिक कीजिए और अपने कंप्यूटर में रखा लोगो चुन लीजिए। यह हैडर में शामिल हो जाएगा। अब अपनी फर्म का नाम मनचाहे फॉन्ट और आकार में टाइप कर लीजिए और उसके नीचे पता, फोन नंबर, ईमेल एड़ेस आदि छोटे फॉन्ट में लिख लीजिए।
हैडर को बंद कर दीजिए और फिर से व्यूमेन्यू में जाकर मैक्रो (Macro)ज के पास दिए तीर के निशान को क्लिक कीजिए और अब 'स्टॉप रिकॉर्डिंग' पर क्लिक कीजिए। आपका मैक्रो (Macro) बनकर तैयार है। अब नया पेज खोलिए और क्विक एक्सेस बार में बने अपने मैक्रो (Macro) के निशान पर क्लिक कीजिए। आप देखेंगे कि आपकी फर्म का लेटरहैड अपने आप बन गया है। जितनी बार, जितने दस्तावेजों में चाहें, आप इस मैक्रो (Macro) का इस्तेमाल कीजिए।
Awesome post. Thanks for this blog!!!!
ReplyDeleteweb design training programs
php training institute with placement
magento development training
Hi,
ReplyDeleteIt is strange that it is giving this error. Can you post the code you are using and the complete error ? Maybe via pastebin or something similar. good job
Ai & Artificial Intelligence Course in Chennai
PHP Training in Chennai
Ethical Hacking Course in Chennai Blue Prism Training in Chennai
UiPath Training in Chennai
I found so many interesting stuff in your blog especially its discussion. From the tons of comments on your articles, I guess I am not the only one having all the enjoyment here! keep up the good work... microsoft office word 2007 free downloads
ReplyDeletethank you for such article i suggest you Easy Clean Cat Litter - 5 litre for ms word
ReplyDeleteAmazing Post. keep update more information.
ReplyDeleteWeb Designing Course in chennai
web Designing Training in Chennai
Web Designing Course Online
Aivivu - đại lý chuyên vé máy bay trong nước và quốc tế
ReplyDeletegiá vé máy bay đi Mỹ khứ hồi
mua vé máy bay từ mỹ về vn
vé máy bay từ frankfurt đi hà nội
mua vé máy bay từ nhật bản về việt nam
Giá vé máy bay Hàn Việt Vietjet
lịch bay từ canada về việt nam
Chuyến bay cho chuyên gia nước ngoài
It is fine, nonetheless evaluate the information and facts around this correct. Satta king online
ReplyDeleteaaj kal bhut se logo ko chhote penis ki problem aur ye problem unki sex life kaafi bura bana deti hai jiski wajha se apne partner ka stasify nhi kare pata toh aaj hum penis se badhane ki dawa oilpenis se badhane ki dawa oil ke baare batyenge jiska istmaal se aap apni penis ka size bada aur mota done hi kare sakte hain
ReplyDelete