Menu

मॉडलिंग (Modeling) में करियर (Career) रोमांच, ग्लैमर और प्रसिद्धि से भरा है। मॉडलिंग गर्ल्स (Girls) और बॉयज दोनों के लिए एक अच्छा विकल्प है, इसलिए ग्लैमर (Glamour) से भरपुर करियर की तलाश में लगे युवा मॉडलिंग की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। भारत में, नए और युवा मॉडलों की भारी मांग है। समय के साथ-साथ मॉडलिंग के क्षेत्र में युवाओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। समाज ने अपनी सोच बदली है और आज इस पेशे को ऊंचा दर्जा दिया जाने लगा है। फैशन के रूप में टीवी और विज्ञापन से संबंधित उद्योग बढ़ रहे हैं, इसलिए मॉडलिंग के क्षेत्र में नौकरियों की कोई कमी नहीं है और रोमांच के साथ-साथ तेजी से उन्नति करने के तमाम अवसर हैं। मॉडलिंग में करियर बनाना है तो आपको मजबूत काठी वाला शरीर बनाना होगा। आपको नियमित रूप से कसरत करनी होगी और डाइट पर भी विशेष ध्यान रखना होगा। आजकल मॉडल्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिलने लगी है। आप अपने देश में ही नहीं बल्की वैश्विक फलक पर भी चमक सकते हैं।
कैसे बनें दिल्ली Model में व क्या है इसमें career

योग्यता (Eligibility for Modeling Industry)

इस क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए कोई विशिष्ट योग्यता या आयु सीमा नहीं है। मॉडलिंग में प्रवेश के लिए किसी विशेष डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत नहीं पड़ती। अगर आपका शौक है और आपका थोडा बहुत एक्टिंग (Acting) आती है तो आप इस इंडस्ट्री में ट्राइ कर सकते हैं। मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए जरूरी है कि आपका चेहरा आकर्षक और फोटोजेनिक हो और साथ ही लड़कियों के लिए इस फील्ड में लंबाई 5 फुट 7 इंच और लड़कों के लिए 5 फुट 10 इंच होना जरूरी है। इसके अलावा, रैंप पर कैटवाक करना, ऐक्टिंग की जानकारी होने के साथ कैमरा फ्रेंडली भी होना चाहिए और दूसरों के समक्ष खुद को बेहतर तरीके से पेश करने की काबिलियत भी होनी चाहिए। आत्मविश्वास की कोई कमी न हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखना होगा। कैमरे और स्टेज पर आपकी प्रस्तुति भी बेहद जरूरी है।

How to Start or Make Career As Model

मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए सबसे पहले किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर के पास जाकर अपनी पोर्टफोलियो तैयार करें। पोर्टफोलियो तैयार होने के बाद आप किसी फैशन मैगजीन, ऐड एजेंसी, डिजाइनस और कोरियोग्राफस से भी सीधे संपर्क कर सकते हैं। मॉडलिंग की दुनिया में आप एडवर्टाइजिंग से लेकर लाइव फैशन शोज, म्यूजिक वीडियोज, गामेंट फेयस और टीवी धारावाहिकों या फिल्मों में काम कर सकते हैं। किसी प्रतिष्ठित मॉडलिंग एजेंसी से जुडने से आप अपनी मॉडलिंग की राह में काफी आगे बढ़ सकते हैं। मॉडलिंग ही एक ऐसा जरिया है, जिसके माध्यम से आसानी से बॉलीवुड में पैर जमाए जा सकते हैं। आज के कई नामी-गिरामी अभिनेता और अभिनेत्रियां मॉडलिंग की दुनिया से ही आए हैं। ये पहले मॉडल थे और अब देश के जाने-माने कलाकार हैं। ऐश्वर्या राय, सुष्मिता सेन, बिपाशा बासु, लारा दत्ता, लिजा रे, याना गुप्ता, दीपिका जैसी अभिनेत्रियां मॉडलिंग की की ही देन हैं। अभिनेत्रियों की ही तरह आज के तमाम सुपरहिट अभिनेता भी मॉडलिंग की दुनिया से आए हैं जैसे जॉन अब्राहिम डीनो मोरीया और रामपाल आदि।

Scope and Career Growth of Modeling Sector

टेलीविजन मॉडलिंग: इसमें आपको मूवी कैमरों के सामने मॉडलिंग करनी पड़ती है। जिसका इस्तेमाल टीवी विज्ञापनों, सिनेमा, वीडियो, इंटरनेट आदि में किया जाता है। प्रिंट मॉडलिंग: इसमें स्टिल फोटोग्राफस मॉडल्स की तस्वीरें उतारते हैं, जिनका इस्तेमाल अखबार, बहुकिओं कैलग वैलेडों आदमेंकिया जाता हैं। शोरूम मॉडलिंग: शोरूम मॉडल्स आमतौर पर निर्यातकों, गारमेंट निर्माताओं और बड़े रिटेलरों के लिए काम करते हुए खरीदारों के सामने फैशन के नवीनतम रुझानों को प्रदर्शित करते हैं। रैंप मॉडलिंग: इसमें मॉडल्स को दर्शकों के सामने गारमेंट्स व ऐसेसरीज प्रदर्शित करनी होती है। यह प्रदर्शनी, फैशन शो या किसी शोरूम की बात भी हो सकती है। रैंप मॉडल की खड़े होने, चलने की शैली और बॉडी लैंग्वेज बेहतर होनी चाहिए।
कमाई की आकर्षक राह (What is the Income of Modeling)
यदि आप जॉब करते हैं तो शुरुआत में 15 से 20 हजार रुपए प्रतिमाह तक कमा सकते हैं। लेकिन दो तीन साल में जब आप मॉडलिंग में कुशल हो जाते हैं, तो आय काफी बढ़ जाती है। यदि इस क्षेत्र में 3 से 5 वर्ष का है तो 40,000 से 50,000 रुपये वेतन ले सकते हैं। जब आप इस फील्ड में एक बार जाने-पहचाने नाम बन जाते हैं, तो लाखों में कमाई कर सकते हैं।

How to become a male model in delhi

प्रमुख संस्थान के नाम आपको बता देते हैं जहाँ से आप मॉडलिंग में कोर्स भी कर सकते हो

  • नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली
  • वेबसाइट www.nsd.gov.in 
  • ग्लैडरब्स मीडिया लिमिटेड, मुंबई 
  • वेबसाइट: www.gladrags.in 
  • मेहर भसीन एकेडमी, दिल्ली 
  • वेबसाइट: www.meyharbhasinacademy.co.in 
  • आरके फिल्म एंड मीडिया एकेडमी, दिल्ली 
  • www.rkfma.com
  • जेडी इंस्टीटयूट ऑफ फैशन डिजाइन, मुंबई
  • www.jdinstitute.com
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग चंडीगढ़
  • www.nifd.net


1 comments:

 
Top