Menu

1. राष्ट्रपति भवन कितने एकड़ में बना हुआ है? 
2. अंग्रेजों के शासनकाल में राष्ट्रपति भवन किसके लिए बनाया गया था? 
3. राष्ट्रपति भवन में कुल कितने कमरे हैं? 
4. राष्ट्रपति भवन दिल्ली के किस एरिया में स्थित है? 
5. राष्ट्रपति भवन का सबसे फेमस गार्डन कौनसा है? 
6. रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश से कौन-से नंबर के फुलटाइम प्रेसिडेंट बनेंगे? 
7. रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद की शपथ किसने दिलाई? 
8. रामनाथ कोविंद किस प्रधानमंत्री के पर्सनल सेक्रेटरी रह चुके हैं? 
9. राष्ट्रपति भवन के आर्किटेक्ट कौन थे? 
10. ऐसे पहले भारतीय, जो आजादी के बाद सबसे पहले राष्ट्रपति भवन में रहने आए? 
president of india residential

1. 320 एकड़ 2. वायसराय के लिए 3. 340 कमरे 4. रायसीना हिल्स 5. मुगल गार्डन 6. पहले 7. जगदीश चंद्र खेहर सीजेआई 8. मोरारजी देसाई 9. एडवर्ड लुटियंस और हर्बर्ट बेकर 10. सी. राजगोपालाचारी 

0 comments:

Post a Comment

 
Top