Menu

Q.1757 से 1815 तक भारत से कितना धन इंग्लैंड पहुँच चुका था?
1. 10 करोड़ पौंड
2. 15 करोड़ पौंड
3. 17 करोड़ पौंड
4. 18 करोड़ पौंड


Q.भारत पर महमूद गजनबी का पहला आक्रमण किस वर्ष हुआ था?
1. 1001 में
2. 1017 में
3. 1025 में
4. 1031 में


Q. दुकानदार ने चावल की कीमत 20% कम कर दिया तो एक ने रु.800 में 12.5 कि.ग्रा. चावल ज्यादा खरीद लिया। चावल की मूल कीमत प्रति कि.ग्रा. कितनी थी?
1. रु.14
2. रु.15
3. रु.16
4. रु.18


Q. धातुओं के टुकड़ों को टाँका लगाने वाला मिश्रण होता है -
1. टन और जस्ता का
2. टिन और सीसा का
3. जस्ता और सीसा का
4. जस्ता और तांबा का


Q. भारत के रिमोट सेंसिंग सेटेलाइट प्रोग्राम के जनक कौन हैं?
1. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
2. के. कस्तूरीरंगन
3. ई.सी.जी. सुदर्शन
4. आर. चिदम्बरम


Q. दिन में थल के समुद्र की अपेक्षा अधिक गर्म हो जाने पर समुद्र से थल की ओर बहने वाली हवाओं को क्या कहा जाता है?
1. व्यापारिक हवाएँ
2. समुद्री समीर
3. मानसूनी हवाएँ
4. थल समीर


Q. निम्न में किसका सम्बन्ध स्वराज्य दल से नही था?
1. राजगोपालाचारी
2. मोतीलाल नेहरू
3. चितरंजन दास
4. बिठ्ठल भाई पटेल


Q. कॉफी है एक -
1. उपोष्ण क्षुप झाड़ी
2. उष्ण शीतोष्ण झाड़ी
3. उष्ण कटिबन्धीय झाड़ी
4. ठण्डी शीतोष्ण झाड़ी


Q. बक्सर के युद्ध का कारण था -
1. शाह आलम द्वितीय अवध के नवाब तथा बंगाल के नवाब को दण्डित करना चाहते थे
2. मीर कासिम ने अंग्रेजों के विरुद्ध शाह आलम द्वितीय तथा शुजाऊद्दौला का सहयोग किया
3. मराठा,अवध से अंग्रेजों को निकल भगाना चाहते थे तथा शाह आलम द्वितीय को कारावास से निकालना चाहते थे..
4. मराठों के हमले से बचने के लिए शुजाउद्दौला,मीर कासिम तथा अंग्रेजों की सहायता लेना चाहते थे


Q. हेलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील है -
1. फ्लुओरीन
2. क्लोरीन
3. ब्रोमीन
4. आयोडीन

gk hindi old history

0 comments:

Post a Comment

 
Top