Menu

1. कौन 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हैं ?
कौन 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हैं ?

2. कौन आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय बने हैं ?
3. किस राज्य में 'पानी बचाओ पैसे बचाओ' योजना शुरू की गई है?
4. हाल ही में 'गंगा हरितामे योजना' किस राज्य में शुरू की गई है?
5. हाल ही में विश्व खाद्य पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
6. हाल ही में किस राज्य में 'ऑनलाइन संपत्ति रजिस्ट्रेशन प्रणाली' शुरू की गई है?
7. करमान कौर थांडी का संबंध किस खेल से है?
8. किस भारतीय ने सिंगापुर राष्ट्रीय तैराकी सिशिप में स्वर्ण पदक जीता है?
9. किस भारतीय अभिनेता को 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
10. कोआर्डिनेट पेट्रोल नौसना अभ्यास का पहला संस्करण किन देशों के मध्य आयोजित किया गया है?
१. शोएब मलिक (पाकिस्तान) 2. राहुल द्रविड़ 3. पंजाब 4. उत्तर प्रदेश 5. लॉरेंस हद्दाद और डॉ. डेविड नाबरो 6. पंजाब 7. टेनिस 8. विरधवल खड़े 9. अनुपम खेर 10. बांग्लादेश और भारत

0 comments:

Post a Comment

 
Top