Menu

सवाल - किस देश में ओलंपिक-2020 आयोजित किया जाएगा?

जवाब - जापान

बता दें, कि 2020 में टोक्यो में ओलम्पिक का आयोजन किया जाएगा और भारतीय निशानेबाज अंजुम मोदगिल और अपूर्वी चंदेला ने इस ओलम्पिक का टिकट हासिल कर लिया है। दक्षिण कोरिया के चांगवान में जारी आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप में अंजुम ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया।सवाल - हर साल किस महीने राष्ट्रीय पोषण महीना मनाया जाएगा?

जवाब - सितंबर

कुपोषण की समस्या का मुकाबला करने के लिए देश भर में सितंबर को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। बता दें, 2022 तक 6 साल के आयु वर्ग के बच्चों को कुपोषण से बचाने का लक्ष्य 38 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत करने के उद्देश्य से, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च को राजस्थान के झुनझुनू में राष्ट्रीय पोषण मिशन शुरू किया था।
Free Current Affairs in Hindi for Railway (RRB) 62907 Group D Posts

सवाल - लेप्टोस्पायरोसिस यह एक ........... है?

जवाब - संक्रामक रोग

लेप्टोस्पायरोसिस एक संक्रामक बीमारी है, जो दुनिया भर में मनुष्यों और जानवरों में किसी को भी हो सकती है। यह बीमारी उन इलाकों में पता चली है, जिनमें अत्यधिक बारिश या बाढ़ देखी गई है। हाल ही में, केरल में 03 सितंबर तक 123 लेप्टोस्पायरोसिस के मामले मिले हैं।
सवाल - टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल के बाद कौन सी ऑनलाइन शौपिंग कंपनी विश्व की दूसरी ट्रिलियन डॉलर कंपनी बन गयी है?

जवाब - अमेज़न – हाल ही में टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल के बाद ऑनलाइन शौपिंग कंपनी अमेज़न विश्व की दूसरी ट्रिलियन डॉलर कंपनी बन गयी है. अमेज़न कंपनी के शेयर 2050.27 डॉलर कीमत पर बिके जिससे कंपनी की मार्केट वैल्यू ने 1 खरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है.
सवाल - डॉलर के मुकाबले पैसा टूटकर 71.58 प्रति डॉलर हो गया है, हाल ही में किसने अपनी रिपोर्ट में कहा है की रुपये मे और भी गिरावट आ सकती है?

जवाब - एसबीआई – एसबीआई ने हाल ही में जारी की गई एक रिपोर्ट कहा है की डॉलर के मुकाबले रुपये मे और भी गिरावट आ सकती है अभी डॉलर के मुकाबले पैसा 71.58 प्रति डॉलर है. एसबीआई रूपये को गिरने से रोकने के लिए मौद्रिक समीक्षा में ‘परंपरागत’ तरीके से ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है.

दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए।

1 comments:

  1. Railway Recruitment Board has released the RRB Bangalore Admit Card 2018 on their site. Railway Recruitment Board has also released the Group D exam test state and city, test language, date of exam, reporting time, etc. Kindly check for the mock test link on the official website of rrb to prepare well.

    ReplyDelete

 
Top