Menu

1. कम्प्यूटर का पिता किसे कहा जाता है ?


उत्तर- चार्ल्स बेबेज


2. स्वामी विवेकानंद का वास्तविक नाम क्या था ?


उत्तर- नरेन्द्रनाथ दत्त


3. भारत पर हमला करने वाला प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था ?


उत्तर- मुहम्मद बिन कासिम


4. मदर की रचना किसने की ?


उत्तर- मैक्सिको गोकी ने

5. अमेरिका में कुल कितने राज्य हैं ?

उत्तर- अमेरिका में कुल 50 राज्य हैं।


6. जल में पनपने वाले पौधे क्या कहलाते हैं ?


उत्तर- हाइड्रोफाइट्स

7. भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है ?


उत्तर- 36,000 किलोमीटर


8. मछली के यकृत-तेल में किस की प्रचुरता होती है ?


उत्तर- विटामिन D

9. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत देश में कितने प्रकार की मिट्टियाँ पाई जाती हैं?


उत्तर- 8


10. मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का लक्ष्य क्या है ?


उत्तर- देश के 90% बच्चों को 2020 तक टीकाकरण कराना

11. नीति आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

उत्तर- 2015


12. भारत में सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला प्रदेश कौन सा है ?

उत्तर- बिहार।

3 comments:

  1. Assignmnetsquare offers you the most affordable but excellent custom writing services & assistance by professional qualified writers of UK.

    ReplyDelete
  2. Need a foundation repair Edmonton ? Look no further than Rammafoundation! We are the experts in foundation repair and offer a wide range of services to suit your needs. From minor repairs to complete overhauls, we have you covered. Our team of experienced professionals is dedicated to providing you with the best quality work possible. Schedule a consultation today and see for yourself what makes Rammafoundation the go-to choice for foundation repair in Edmonton.

    ReplyDelete

 
Top