वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में रही तेजी और घरेलू स्तर पर पिछले सत्र में भारतीय मुद्रा की गिरावट के कारण शनिवार 06 अक्टूबर 20। 8 को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना । 50 रुपए चमककर 32 हजार की ओर बढ़ते हुए 31900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया । चांदी भी 595 रुपए की उछाल लेकर 39800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई । अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर शुक्रवार रात कारोबार बंद होने पर सोना । 203.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा था । इसी तरह से अमेरीका का नवंबर सोना वायदा । 203.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया l इस दौरान चांदी । 4.61 डॉलर प्रति औंस पर रहा । विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर अमरीकी मुद्रा के रूख और कच्चे तेल के भाव से कीमती धातुओं में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है । अमरीका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने के बाद से ही डॉलर को बल मिल रहा है, लेकिन निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोने में भी निवेश कर रहे हैं जिससे इसकी कीमतें भी चढ़ रही है
रुपए की कीमत गिरने से स्थानीय बाजार में बढ़े सोने-चांदी के भाव-
स्थानीय स्तर पर कीमती धातुओं की कीमतें तय करने में कई कारक हैं। जिससे यहां दोनों कीमती धातुओं में तेजी का रूख बना हुआ है। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 150 रुपए चमककर 31900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया इस दौरान सोना बिटुर भी इतनी ही की तेजी लेकर 31750 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया । हालांकि, इस तेजी के बीच गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ, और यह 24600 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रही l पीली धातु की तरह की सफेद धातु में भी तेजी देखी गई । चांदी हाजिर 595 रुपए उछलकर 39800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई । चांदी वायदा 474 रुपए की बढ़त लेकर 39274 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई । हलांकि, इस दौरान सिक्का पिछले सत्र पर पड़े रहे । कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर हो रहे उठापटक के साथ ही घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपए में जारी गिरावट के साथ ही त्योहारी मांग आने की उम्मीद में थोक में उठाव बढ़ने से भी कीमतें चढ़ रही हैं l थोक में कुछ ग्राहकी आ रही है ।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में)
रुपए की कीमत गिरने से स्थानीय बाजार में बढ़े सोने-चांदी के भाव-
स्थानीय स्तर पर कीमती धातुओं की कीमतें तय करने में कई कारक हैं। जिससे यहां दोनों कीमती धातुओं में तेजी का रूख बना हुआ है। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 150 रुपए चमककर 31900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया इस दौरान सोना बिटुर भी इतनी ही की तेजी लेकर 31750 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया । हालांकि, इस तेजी के बीच गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ, और यह 24600 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रही l पीली धातु की तरह की सफेद धातु में भी तेजी देखी गई । चांदी हाजिर 595 रुपए उछलकर 39800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई । चांदी वायदा 474 रुपए की बढ़त लेकर 39274 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई । हलांकि, इस दौरान सिक्का पिछले सत्र पर पड़े रहे । कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर हो रहे उठापटक के साथ ही घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपए में जारी गिरावट के साथ ही त्योहारी मांग आने की उम्मीद में थोक में उठाव बढ़ने से भी कीमतें चढ़ रही हैं l थोक में कुछ ग्राहकी आ रही है ।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में)
- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 31 ,900
- सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,750
- चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 39,800
- चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 39,274
- सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 74,000
- सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 75,000
- गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,600
0 comments:
Post a Comment