1- तीसरी बौद्ध परिषद किस शहर में आयोजित की गई थी ?
पाटलिपुत्र
2- खाद्य और कृषि संगठन का पीड़ित सांख्यिकी डेटाबेस, 2016 के अनुसार प्याज के उत्पादन में विश्व स्तर पर भारत की रैंक कौन सी है ?
द्वितीय
3- वित्तीय वर्ष 2017 - 2018 के दौरान भारत के निर्यात में वृद्धि का प्रतिशत क्या था ?
7.8 प्रतिशत
4- भारत सरकार छत्तीसगढ़ को एक विशेष नक्सल विरोधी युद्ध बल प्रदान करने जा रही है उसका नाम है ?
ब्लैक पैंथर
5- 2018 में किस शहर में नाबार्ड ने जलवायु परिवर्तन केंद्र स्थापित किया है ?
लखनऊ
6- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड किस देश से संबंधित है ?
फ्रांस
7- अगस्त 2018 के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति मानवाधिकार आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है ?
न्यायमूर्ति एच.एल. दत्तू
8- अगस्त 2018 में भारत में दिल्ली पुलिस द्वारा गठित सर्व महिला स्पेशल वीपन्स और टैक्टिस (SWAT) टीम में कमांडो की कुल संख्या कितनी है ?
36
9- भारत में मई 2018 में, लैंड बॉर्डर क्रॉसिंग समझौते पर किस देश के साथ हस्ताक्षर किए है ?
म्यांमार
10- वर्ष 2018 के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा अगस्त 2018 में उत्कृष्ट संसदीय पुरस्कार से किसको नवाजा गया है ?
गुलाम नबी आजाद
11- अगस्त 2018 के अनुसार, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) का वर्तमान अध्यक्ष कौन है ?
अजय त्यागी
12- केंद्रीय GST कानून को भारत के राष्ट्रपति ने कब सहमति प्रदान की है ?
12 अप्रैल 2017
13- सांख्यिकी मंत्रालय की रिपोर्ट 2017 के अनुसार भारत में किस राज्य में सबसे कम प्रति व्यक्ति आय है ?
बिहार
14- जून 2018 को समाप्त होने वाले फसल वर्ष के दौरान अनाज उत्पादन की अनुमानित मात्रा क्या है।
284.83 मिलियन टन
15- भारत का पहला साइबर पुलिस स्टेशन________ में स्थापित किया गया था।
बैंगलुरु
16- वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लगभग 9 वर्षों में सोने की पहली खरीद में खरीदे गए सोने की मात्रा कितनी है ?
8.46 मीट्रिक टन
17- सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा 2016 -17 के लिए दिए गए बागवानी आंकड़ों के अनुसार सबसे बड़ा फल उत्पादक भारतीय राज्य कौन सा है ?
आंध्र प्रदेश
18- वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान भारत के व्यापार घाटे की लगभग राशि क्या थी ?
डॉलर 156.8 बिलियन
19- जुलाई 2018 में अमरनाथ मंदिर की तीर्थ यात्रा करने वाले यात्रियों की सहायता के लिए सीआरपीएफ द्वारा शुरू किए गए मोबाइल सहायता केंद्र का नाम क्या है ?
साथी
20- संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को चिन्हित करने के लिए हर वर्ष किस तिथि को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है ?
10 दिसंबर
0 comments:
Post a Comment