Menu

शरीर का नाश करने वाली ये चीजें विदेशों में हो चुकी हैं बैन, भारत की गली-गली में बिकती है

आज हम आपको तीन ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले है जोकि विदेशों में बैन हो चुकी है, लेकिन यह भारत में गली-गली बिकती है, तो चलिये जानते है इनके बारे में।


1. रेड बुल एनर्जी ड्रिंक

Red Bull banned by many countries

यह एनर्जी ड्रिंक आप में से बहुत सारे लोग पीते होंगे और यह ड्रिंक भारत की गली-गली में बिकता है, लेकिन एनर्जी ड्रिंक के नाम से पी जाने वाली यह ड्रिंक सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक है। इस ड्रिंक को पीने से शरीर में थोड़ा टाइम एनर्जी तो जरूर रहती है लेकिन भविष्य में इसका सेवन डिप्रेशन , हाइपरटेंशन तथा हृदय संबंधी बीमारियों का कारण बनता है।


2. साबुन

life boy banned shop

लाइफबॉय साबुन भी भारत की हर गली में बिकता है, लेकिन विदेशों के इसे बैन किया हुआ है, क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक यह साबुन त्वचा संबंधी बीमारियां पैदा करता है। इस साबुन का ज्यादा इस्तेमाल जानवरों को नहलाने में किया जाता है।


3. दर्द मिटाने वाली कुछ गोलियां

disperin banned many countries

आपको बतादे की दर्द मिटाने वाली गोलियां विदेशों में बिल्कुल बंद कर दी गई है, क्योंकि यह गोलियां भविष्य में भयंकर बीमारियां होने की संभावना को बढ़ा देती है। यह गोलियां किडनी तथा अन्य कई प्रकार की बीमारियों का कारण बनती है।


आपको यह जानकारी कैसी लगी ? कमेंट कर जरूर बताना

0 comments:

Post a Comment

 
Top