Menu

why girls voice are thin

1.) किस मीठे फल के बीज में जहर पाया जाता है?


उत्तर: एककी नामक फल के बीज में जहर पाया जाता है. यह फल जमेका का एक बहुत मीठा और स्वादिष्ट फल होता है लेकिन जब भी आप इस फल का खाये तो इसका बीज निकल दे क्योंकि इसके बीज में निकोग्लोकिन नामक जहर पाया जाता है.


2.) मनुष्य की आंख कितने मेगापिक्सल की होती है?


उत्तर: आपको जानकर आश्चर्य होगा आपकी आँखे महज 1.5~2.0 MP के कैमरा के समतुल्य है. जबकि आधुनिक स्मार्टफोन कैमेरे 13MP,16MP या उससे भी अधिक मेगापिक्सेल से लैस होते है. अब प्रश्न है जब हमारी आँखे महज 2MP की है तो हम किसी भी छवि को इतना स्पष्ट कैसे देख पाते है इसका जवाब है “हमारा परिष्कृत मस्तिष्क”. जब हम किसी त्रिआयामी छवि को देखते है तो दृक तांत्रिक सभी संवेदी सूचनाएं हमारी मस्तिष्क को भेज देती है चूँकि हमारी नेत्र की क्षमता(1.5~2.0MP)कम है इसलिए इन सूचनाओं से जो छवि का निर्माण होता है उसमें लाखो-करोड़ो काले धब्बे(blind spots)होते है हमारा मस्तिष्क इन सारे ब्लाइंड स्पॉट को भर देता है और हमारे समक्ष एक स्पष्ट त्रिआयामी छवि प्रस्तुत कर देता है. दिमाग इस कार्य को करने में बहुत ही सूक्ष्म समय लेता है जबकि सुपर कंप्यूटर भी इस कार्य को इतने कम समय से इतनी कुशलता से नही कर सकता.


3.) लड़कियों की आवाज पतली क्यों होती हैं?

उत्तर: उच्च आवृत्ति के कारण.


4.) भारत के किस राज्य मे रेल नहीं चलती है?


उत्तर: मेघालय और सिक्किम दोनों राज्यों में रेलवे सुविधा नहीं है.


5.) चाँद बावड़ी कहाँ स्थित है?


उत्तर: आभानेरी.

0 comments:

Post a Comment

 
Top